उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- राज्य स्तरीय विद्यालयी फुटबॉल प्रतियोगिता का आयुक्त दीपक रावत ने किया शुभारंभ, शिक्षक संगठन जिलाध्यक्ष की मौजूदगी बनी चर्चा का विषय

हल्द्वानी न्यूज़- मिनी स्टेडियम हल्द्वानी में सोमवार को राज्य स्तरीय विद्यालयी शिक्षा फुटबॉल प्रतियोगिता 2025 (अंडर–19 बालक/बालिका वर्ग) का भव्य शुभारंभ आयुक्त एवं मुख्यमंत्री के सचिव दीपक रावत ने किया। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में प्रदेश के छह जनपदों के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं।

 

 

आयुक्त दीपक रावत ने खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा निखारने और बड़े स्तर पर पहचान बनाने का अवसर प्रदान करते हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप मिनी स्टेडियम हल्द्वानी का निर्माण कार्य समय पर पूरा कर लिया गया है और भविष्य में इसे और आधुनिक स्वरूप देने की प्रक्रिया जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ होली से पहले माँ-बेटी ने उठाया आत्मघाती कदम, दोनों ने एक साथ की अपनी जीवन लीला समाप्त, दोनों की कहानी जान हर कोई भावुक

 

 

उन्होंने खिलाड़ियों से संवाद करते हुए भरोसा दिलाया कि छात्रावास में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। साथ ही मुख्य शिक्षा अधिकारी जी.आर. जायसवाल को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- (बड़ी खबर) इस जिले में भारी बारिश को देखते हुए सोमवार 11 सितंबर को जिले के सभी स्कूल व आंगनवाड़ी केंद्रों को बंद करने के निर्देश जारी

 

 

🏆 पहले दिन के मुकाबलों के परिणाम

बालक वर्ग

स्पोर्ट्स कॉलेज ने पौड़ी को 4–0 से हराया

पिथौरागढ़ ने देहरादून को 4–2 से हराया

नैनीताल ने पौड़ी को 2–0 से हराया

देहरादून ने उधम सिंह नगर को 1–0 से हराया

 

बालिका वर्ग

पिथौरागढ़ ने देहरादून को 9–0 से हराया

नैनीताल ने उधम सिंह नगर को 4–0 से हराया

पिथौरागढ़ ने पौड़ी को 3–0 से हराया

 

 

कार्यक्रम में मुख्य शिक्षा अधिकारी जी.आर. जायसवाल, डीईओ (माध्यमिक) पुष्कर लाल टम्टा, डीईओ (बेसिक) एच.बी. चंद, खंड शिक्षा अधिकारी तारा सिंह, जिला खेल समन्वयक संजय वर्मा, राहुल पवार समेत बड़ी संख्या में अधिकारी व खिलाड़ी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- एमबीपीजी कॉलेज में 13 वे राउंड की मतगणना पूरी

 

 

📌 खास चर्चा

इस अवसर पर शिक्षक संगठन के जिलाध्यक्ष नैनीताल गिरीश चंद्र जोशी की मौजूदगी पूरे दिन चर्चा का विषय बनी रही। दरअसल इन दिनों शिक्षक संघ आंदोलनरत है, ऐसे में उनका प्रतियोगिता में शामिल होना कार्यक्रम की बड़ी सुर्खियों में रहा।