अंतरराष्ट्रीयउत्तराखण्डक्राइमजन-मुद्देस्वास्थ्यहल्द्वानी
मोटाहल्दु में करंट लगने से हाथी की मौत
लालकुआं
मोटाहल्दू के ग्राम सूफ़ी भगवानपुर में एक किसान के खेत में करंट लगने से हाथी की मौत हो गई है, ग्राम प्रधान रमेश जोशी ने बताया कि बिजली विभाग की 11000 वोल्टेज की लाइन झूल रही थी, जिससे करंट लगने से हाथी की मौत हुई है, आजकल रात में भोजन की तलाश में हाथी गांव की तरफ रुख करते हैं, उन्होंने बताया कि मोटाहल्दु के सुफीभगवानपुर में एक किसान के गन्ने के खेत में हाथी भोजन हेतु जा रहा होगा, मगर वहां 11000 वोल्ट की झूल रही विधुत लाइन से उसे करंट लगने के कारण उसकी देर रात्रि मौत हो गई, उन्होंने यह भी बताया है कि करंट इतना तेज था कि हाथी की सूंड का वह हिस्सा हाथी के शरीर से अलग हो गया जहां पर उसे करंट लगा था। उन्होंने बताया कि मौके पर वन विभाग और विद्युत विभाग की टीम में पहुंच चुकी है।