उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

देहरादून- सीएम धामी ने श्रमिकों और आश्रितों को दी बड़ी सौगात, 25 करोड़ रुपये डीबीटी के जरिए खातों में भेजे

देहरादून न्यूज़- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रमिकों एवं उनके आश्रितों को बड़ी राहत देते हुए लगभग 25 करोड़ रुपये की धनराशि सीधे डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से उनके बैंक खातों में भेजी। यह राशि उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत दी गई है।

 

 

बोर्ड को श्रमिकों एवं आश्रितों से 8,299 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें पुत्री विवाह सहायता योजना, मृत्यु अनुदान योजना, प्रसूति सहायता योजना और शिक्षा सहायता योजना से संबंधित आवेदन शामिल थे। सभी आवेदनों का ऑनलाइन निस्तारण करते हुए पात्र लाभार्थियों के खातों में धनराशि भेजी गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- रक्षाबंधन पर महिलाओं को तोहफा: 9 अगस्त को रोडवेज बसों में मिलेगी निशुल्क यात्रा की सुविधा

 

 

श्रम सचिव श्रीधर बाबू अददांकी और श्रमायुक्त प्रकाश चंद्र दुमका ने बताया कि इन आवेदनों के निपटारे के लिए बोर्ड स्तर पर पहली बार विशेष अभियान चलाया गया, जो एक माह तक चला। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के अभियान चलाकर सभी आवेदनों का समय पर निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ- एक सप्ताह पूर्व लापता हुए बिन्दुखत्ता निवासी ग्रामीण की यहाँ मिली लाश

 

 

मुख्यमंत्री धामी ने इस अवसर पर कहा कि श्रम विभाग को श्रमिकों की समस्याओं का तेजी से समाधान करना होगा और साथ ही उद्योगों एवं श्रमिकों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना होगा, ताकि श्रमिकों को निरंतर रोजगार मिलता रहे और उनकी छोटी-छोटी समस्याओं का निस्तारण तत्काल हो सके।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- भाजपा बनाएगी 304 मंडल अध्यक्ष, पैनलों में आए नामों पर मंथन हुआ शुरू, 20 फरवरी तक पार्टी करेगी घोषणा

 

 

इस मौके पर राज्य मंत्री गीता रावत, उप श्रमायुक्त मधु नेगी चौहान, विपिन कुमार, उमेश चंद्र राय, के.के. गुप्ता, कमल जोशी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।