उत्तराखण्डगढ़वाल,

देहरादून- यहां डेंगू पर लापरवाही के चलते तीन दिन में आठ स्कूल सहित कई व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के हुए चालान

देहरादून न्यूज़- डेंगू के प्रकोप के बीच स्कूल और प्रतिष्ठानों की नींद नहीं टूट रही है। नगर निगम की ओर से लगातार अभियान चलाकर जुर्माना लगाया जा रहा है। बीते तीन दिन में शहर के आठ स्कूलों में डेंगू मच्छर का लार्वा मिलने पर कार्यवाही की गई और साथ ही बड़ी संख्या में व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के भी चालान किए गए। गुरुवार को नगर निगम की टीम ने तीन स्कूल समेत छह प्रतिष्ठान पर भारी जुर्माना लगाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नौकरी और इन्वेस्ट के नाम पर करोड़ों का चूना लगाने वाले नाइजीरियन मूल का आरोपी गिरफ्तार

नगर आयुक्त मनुज गोयल को शिकायत प्राप्त हुई कि रायपुर रोड स्थित आंचल डेयरी में वर्षा का पानी जमा है। जिस पर उप नगर आयुक्त रोहिताश शर्मा को निरीक्षण कर जांच के निर्देश दिए गए। सफाई निरीक्षक पुष्पा रौथाण ने मौके पर जाकर डेरी संचालक मौजूदगी में जांच की और डेरी में डेंगू मच्छर का लार्वा पाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ भालू के हमले में युवक की मौत, घर से इतना दूर मिला युवक का शव

वही लार्वा को नष्ट कर टीम ने डेरी संचालक पर 50 हजार का जुर्माना लगाया। इसके अलावा नगर निगम की टीम ने शहर के विभिन्न स्कूलों, निर्माणाधीन भवनों व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में लार्वा की जांच की।

इस दौरान एसजीआरआर स्कूल ईसी रोड पर 10 हजार, ब्राइट ऐकेडमी करनपुर पर 2 हजार रुपये, द गुरुकुल इंटर कालेज कारगी पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसके अलावा जीएमएस रोड स्थित लक्ष्मी विला में लार्वा मिलने पर 20 हजार रुपये, अजबपुर में मुनीश खान के प्रतिष्ठान में लार्वा मिलने पर 10 हजार रुपये और कारगी स्थित तनिष्क शाप पर पांच हजार रुपये अर्थदंड लगाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- अब अपराधियों पर चलेगा उत्तराखंड पुलिस का 'ऑपरेशन प्रहार', बना यह प्‍लान, कांवड़ के बाद होगा बड़ा एक्‍शन, पढ़े पूरी खबर।