उत्तराखण्डगढ़वाल,

देहरादून-(बड़ी खबर) CBI ने केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता को एक लाख की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

देहरादून में सीबीआई ने केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता को एक लाख रुपये की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने अभियंता के घर की भी तलाशी ली। इस दौरान टीम ने लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता के घर से 20 लाख रुपए से ज्यादा कैश बरामद किया है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून (अपडेट) चमोली हादसे की लगातार दूसरी बड़ी कार्यवाही।

जानकारी के अनुसार, सीमाद्वार में हो रहे एक निर्माण कार्य की एनओसी के नाम पर सहायक अभियंता ठेकेदार से साढ़े पांच लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा था। पहले एक लाख रुपये देने की बात हुई तो इसकी शिकायत ठेकेदार ने सीबीआई से की।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने नेपाल से आए प्रतिनिधि मंडल का उत्तराखंड पहुंचने पर किया स्वागत।

वही टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी अभियंता को गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई आरोपी को बुधवार को कोर्ट में पेश करेगी।