उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,स्वास्थ्य

देहरादून-(बड़ी खबर) कोरोना फिर देने लगा टेंशन, 30 नए मामले, 2 की मौत

देहरादून न्यूज़– देश में फिर एक बार फिर से कोरोना ने दस्तक दी है। हर दिन कोरोना संक्रमित के नए मरीज पाए जा रहे हैं। उत्तराखंड में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बीते सोमवार को 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 30 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इनमें से 26 मरीज अकेले देहरादून के हैं वही हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी और चमोली जिले में एक–एक मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए। कोरोना वायरस के चलते देहरादून जिले में 2 मरीजों की मौत भी हो गई। इनमें से एक 54 वर्षीय महिला है जिन्हे रविवार की रात को दून अस्पताल मे निजी अस्पताल से भर्ती कराया गया। जिनकी सोमवार की सुबह मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- बेसिक शिक्षकों के 3600 पदों पर होगी भर्ती, जनपदवार शीघ्र जारी होगी विज्ञप्ति, पढ़े पूरी खबर

दून अस्पताल के कोरोना नोडल अधिकारी डॉ अनुराग अग्रवाल से मिली जानकारी के मुताबिक महिला सारकॉइडोसिस नामक गंभीर बीमारी से जूझ रही थी, वह शॉक मे नजर आ रही थी। उनका कहना है कि एक निजी अस्पताल से रविवार देर रात को दून अस्पताल में एक महिला को भर्ती कराया गया और अगले ही सुबह उनकी मौत हो गई। साथ ही 20 दिन के भीतर ही दून अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। वही दूसरे मरीज की रविवार रात को ऋषिकेश के एम्स अस्पताल में मौत हो गई। व्यक्ति को शनिवार को भर्ती कराया गया था। बताया जा रहा है कि व्यक्ति फेफड़ों की बीमारी से पीड़ित चल रहा था।