उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

देहरादून -(बड़ी खबर) यहाँ मुख्य सचिव के अधिकारियों को निर्देश, 10 दिनों के अंदर सड़कों से हटाए लावारिस गौ वंश

देहरादून न्यूज़ – यहाँ मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने बुधवार को सचिवालय में प्रदेश में गौशालाओं के निर्माण की प्रगति की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश में अधिक से अधिक गौशालाओं का निर्माण शीघ्र से शीघ्र किया जाए। ताकि प्रदेश की सड़कों से गायों को हटाकर गौशालाओं में शिफ्ट किया जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड-(गजब) यहाँ युवक शादी करवाने की मांग को लेकर पुल पर चढ़ा, जाने पूरा मामला

मुख्य सचिव ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में शहरी विकास एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जिला परिषद के अंतर्गत यह कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि योजना से प्रदेश को पूर्ण रूप से सैचुरेट करने के लिए बजट की व्यवस्था मिसिंग लिंक से की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि गौशालाओं को बड़ा बनाया जाए ताकि आने वाले 10-15 सालों तक उन्हें फिर से बढ़ाने की आवश्यकता न पड़े। इसके लिए पूर्व में भेजे गए छोटी गौशालाओं के प्रस्तावों को वापस लौटाकर अगले एक हफ्ते में बड़ी गौशालाओं के प्रस्ताव मांगे जाएं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने नाग पंचमी के पावन पर्व पर टपकेश्वर मंदिर पहुंचकर की पूजा अर्चना, प्रदेश वासियों की सुख समृद्धि की कामना।

वही उन्होंने अधिकारियों से अगले 10 दिन में सड़कों को लावारिस गायों से मुक्त किए जाने के लिए टाईमलाईन सहित कार्य योजना प्रस्तुत किए जाने के निर्देश दिए। कहा कि गौशालाओं के मैनेजमेंट और मॉनिटरिंग के लिए मैकेनिज्म भी तैयार किया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट जी ने केंद्रीय रेल मंत्री को लिखा पत्र, पत्र में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन संचालन का किया अनुरोध, पढ़े पूरी खबर।

इस अवसर पर सचिव डॉ. बी.वी.आर.सी. पुरूषोत्तम, श्री एच.सी. सेमवाल एवं अपर सचिव श्री अरूणेन्द्र चौहान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।