उत्तराखण्डगढ़वाल,

देहरादून- (बड़ी खबर) यहां विजिलेंस टीम की बड़ी कार्यवाही, अब इस अधिकारी को 2 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

देहरादून न्यूज़-यहाँ विजिलेंस का भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने का अभियान लगातार जारी है, इसी क्रम में विजिलेंस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए पटवारी, गुलशन हैदर, तहसील कालसी, जनपद देहरादून को 2 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। उक्त पटवारी प्रमाण पत्र बनाने के लिए रिश्वत की मांग कर रहा था।

 

 

सोमवार को शिकायतकर्ता द्वारा सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री नं0 1064 पर शिकायत दर्ज करायी कि उसके चचेरे भाईयों द्वारा मूल निवास प्रमाण पत्र एवं जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए ऑनलाईन आवेदन किया गया था, जो ऑनलाईन चैक करने पर निरस्त होना पाया गया। इस सम्बन्ध में पटवारी, गुलशन हैदर, तहसील कालसी से फोन से सम्पर्क करने पर, उक्त पटवारी द्वारा उन्हें फोटो आई.डी. व 2000/-रूपये लेकर दिनांक 26.05.2025 को तहसील कार्यालय बुलाया है। शिकायतकर्ता रिश्वत नहीं देना चाहता था, अपितु आरोपी के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही चाहता था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में इस भर्ती परीक्षा के चलते इन इलाकों में लगेगी धारा 144, देखिए आदेश

 

उक्त शिकायत पर सतर्कता अधिष्ठान सैक्टर देहरादून की ट्रैप टीम द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करते हुए दिनांक 26/05/2025 को पटवारी, गुलशन हैदर, तहसील कालसी, जनपद देहरादून को तहसील कालसी के प्राईवेट कमरे से रू. 2000/- रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी उपरान्त सतर्कता अधिष्ठान देहरादून की टीम द्वारा अभियुक्त से पूछताछ कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। उक्त प्रकरण में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अनुसंधान किया जायेगा। निदेशक सतर्कता डॉ० वी० मुरूगेसन, महोदय द्वारा ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ बाजार में गश्त कर रहे स्कूटी सवार होमगार्ड को नशे में धुत कार चालक ने रौंदा, इलाज के दौरान हुई मौत।

 

 

यदि राज्य के सरकारी विभागों में नियुक्त कोई अधिकारी/कर्मचारी, अपने पदीय कार्य के सम्पादन में किसी प्रकार का दबाव बनाकर रिश्वत की मांग करता है तथा उसके द्वारा आय से अधिक अवैध सम्पत्ति अर्जित की गयी हो, तो इस सम्बन्ध में सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री हैल्पलाइन नम्बर-1064 एवं Whatsapp हैल्पलाईन नम्बर 9456592300 तथा [email protected] पर सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरूद्ध अभियान में निर्भीक होकर सूचना दें।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- (बड़ी खबर) उत्तराखंड में नगर निकायो में प्रशासक नियुक्त करने के आदेश राज्यपाल ने किए जारी