उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,मौसममौसम

देहरादून-(बड़ी खबर) आज देहरादून सहित 6 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट, रहें सावधान!

देहरादून न्यूज़– उत्तराखंड की राजधानी देहरादून सहित 6 जिलों में रविवार को भारी बारिश की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग के जनपद स्तरीय पूर्वानुमान के मुताबिक देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, उधम सिंह नगर और चंपावत जिलो में कई इलाकों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता के उदय पांडे का राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में चयन, परिवार और क्षेत्र में खुशी की लहर

इसके अलावा पर्वतीय जिलों में आकाशीय बिजली चमकने की भी चेतावनी जारी की गई है। साथ ही मौसम विभाग द्वारा पर्वतीय इलाकों में भूस्खलन संवेदनशील क्षेत्रों में सावधान रहने की सलाह दी गई है, जबकि मैदानी इलाकों में जलभराव लोगों के लिए समस्या बन सकती है। इसीलिए जिला आपदा प्रबंधन टीमों व जिला प्रशासन सहित एसडीआरएफ को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- बजट सत्र की तैयारियों को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने की बैठक, बोर्ड परीक्षा को लेकर दिए ये निर्देश