उत्तराखण्डगढ़वाल,

देहरादून-(बड़ी खबर) मुख्यमंत्री धामी जीएसटी चोरी को लेकर हुए सख्त, अधिकारियों से लेकर फर्म तक नहीं बचेंगे कोई भी भ्रष्टाचारी अब।

देहरादून न्यूज़– प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर जीएसटी चोरी में लिप्त फार्मा व्यवसाय से संबंधित फर्मों पर राज्य कर विभाग ने छापा मार कार्यवाही को अंजाम दिया गया। जिसमें बड़ा फर्जीवाड़ा पाया गया। वही जांच में पाया गया कि कई फर्म अस्तित्व विहीन हैं। जिनके द्वारा अभी भी सिर्फ बिल जारी किए जा रहे हैं। प्रथम दृष्टया 6.4 करोड़ की कर चोरी का मामला सामने आया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड-(बड़ी खबर) यहां हादसा होने से बाल बाल बची उत्तराखंड रोडवेज की बस, देखे वीडियो।

वही इसके अलावा कई और फर्मे भी विभाग के रडार में हैं। जिनमें कार्यवाही होनी है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री के निर्देश पर छापेमारी के बाद अधिकारियों के ऊपर भी कार्यवाही हुई थी और अब फर्म भी कर चोरी में लिप्त पाई जा रही हैं। मुख्यमंत्री धामी का संदेश साफ है कि अगर अधिकारी हो या फिर फर्मे कोई भी भ्रष्टाचारी नहीं बख्शा जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई IAS और PCS अधिकारियों के तबादले, यहां देखें लिस्ट