उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

देहरादून-(बड़ी खबर) मौसम विभाग ने आज इन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट किया जारी।

देहरादून मौसम अपडेट– उत्तराखंड राज्य में मौसम को लेकर मौसम विभाग ने फिर 28 व 29 मई को येलो अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड में फिलहाल मौसम से राहत के आसार नहीं है, मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक राज्य में 29 मई तक मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा जिसको लेकर पहाड़ से मैदान तक गरज चमक के साथ बारिश व झोंकेदार हवाओं का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ कोतवाली क्षेत्र में दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट।

मौसम विभाग के अनुसार मैदानी जिलों के साथ-साथ पर्वतीय जिलों में तेज हवाओं के साथ साथ बिजली कड़कने और भारी बरसात की संभावना है।


मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज 27 मई को राज्य के पर्वतीय जनपदों में गर्जन के साथ बिजली चमकने के अलावा मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। वहीं मैदानी इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाओं के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- यूकेपीएससी में इस भर्ती के एडमिट कार्ड किये जारी, पढ़ें कब और कहां होगी शारीरिक दक्षता परीक्षा

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 28 और 29 मई को पहाड़ से लेकर मैदान तक गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने और मैदानी इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोकेंदार हवाओं के चलने की संभावना है। जिसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।