उत्तराखण्डगढ़वाल,

देहरादून- मुख्यमंत्री धामी ने खुद फोन कर सुनी फरियादियों की समस्याएं, त्वरित कार्रवाई के दिए निर्देश

  • मुख्यमंत्री धामी ने खुद फोन कर सुनी फरियादियों की समस्याएं, त्वरित कार्रवाई के दिए निर्देश”

देहरादून न्यूज- “जनता के पत्र सिर्फ कागज नहीं, उम्मीद और विश्वास का प्रतिबिंब हैं…” – यही बात चरितार्थ होती दिखी जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को जन शिकायतों पर व्यक्तिगत रूप से पहल करते हुए फरियादियों से सीधे फोन पर संवाद किया।

 

 

डोईवाला तहसील के शेरगढ़ निवासी कर्मचंद ने खेतों तक सिंचाई के लिए बनी नहर टूटने की शिकायत मुख्यमंत्री कार्यालय को पत्र के माध्यम से भेजी थी। शिकायत मिलते ही मुख्यमंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सिंचाई विभाग के प्रमुख अभियंता को तत्काल मरम्मत कार्य के निर्देश दिए। इस पहल से प्रभावित कर्मचंद ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया।

यह भी पढ़ें 👉  रुड़की- यहाँ तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने बाइक सवारों को मेरी टक्कर, एक मासूम सहित तीन की मौत, दो गंभीर घायल।

 

 

इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने मेजर नरेश कुमार सकलानी से भी बातचीत की, जिन्होंने अपनी भूमि पर अवैध अतिक्रमण और लघु सिंचाई नहर निर्माण की शिकायत की थी। मुख्यमंत्री ने देहरादून के जिलाधिकारी को इस मामले में शीघ्र कार्रवाई के आदेश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ 12 साल के लड़के ने मरने से पहले पिता और फिर दो भाईयों को काटा, जानिए दस दिनों में उसके साथ क्या हुआ

 

कैनाल रोड, देहरादून निवासी धीरेंद्र शुक्ला की ओर से बिल्डर द्वारा की जा रही कथित परेशानियों की शिकायत पर भी मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेते हुए एमडीडीए को जांच के निर्देश दिए।

 

विकासनगर के दिनकर विहार निवासी विशन दत्त शर्मा की सड़क से संबंधित समस्या पर लोक निर्माण विभाग के सचिव को आवश्यक कार्रवाई के आदेश दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- नैनीताल से हाईकोर्ट स्थानांतरित संबंधी आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाया स्टे, पढ़े खबर

 

 

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि,

> “हमारी सरकार की कार्यशैली समाधान केंद्रित है। समस्याओं के निस्तारण में संजीदगी ही हमारी सबसे बड़ी पहचान है।”

 

 

 

जनता के साथ सीधे संवाद और त्वरित कार्रवाई की इस पहल की सभी ओर सराहना की जा रही है।