देहरादून- मुख्यमंत्री धामी ने विकास योजनाओं के लिए 100 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की, दो शहीदों के आश्रितों को मिली सरकारी सेवा


देहरादून न्यूज- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के विभिन्न विकास कार्यों के लिए 100 करोड़ रुपये की योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की है। इसके साथ ही दो शहीद सैनिकों के आश्रितों को सरकारी सेवा में नियुक्त किए जाने का अनुमोदन भी दिया गया है।
जनपद देहरादून में विधानसभा सहसपुर क्षेत्र के अन्तर्गत मिट्ठीबेरी से परवल होते हुए चांदनी चौक तथा परवल से विज्ञान धाम झाजरा तक मार्ग चौड़ीकरण के कार्य हेतु 12.3 करोड़ रुपये की योजना स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार विधानसभा कैन्ट क्षेत्र में वसंत विहार सोसाइटी के आन्तरिक मार्गों के सुदृढ़ीकरण एवं अन्य क्षतिग्रस्त मार्गों के सुधारीकरण कार्य के लिए 3.52 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है।
मुख्यमंत्री ने जिला कारागार हरिद्वार में बैरक संख्या 01, 02 व 06 के प्रथम तल पर नवीन बैरकों के निर्माण कार्य के लिए 4.91 करोड़ तथा महिला बैरक के प्रथम तल पर नवीन बैरक निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपये स्वीकृत किए।
आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवाएं विभाग के अंतर्गत टिहरी जिले में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय मोल्यासेरा के भवन निर्माण हेतु 2.89 करोड़ एवं राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय बंगियाल के भवन निर्माण हेतु 2.5 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है।
इसी कड़ी में विश्व बैंक पोषित अर्द्धनगरीय क्षेत्रों हेतु उत्तराखण्ड पेयजल कार्यक्रम के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 में राजस्व मद से 7 करोड़ तथा पूंजीगत मद से 67 करोड़ रुपये अवमुक्त किए जाने का अनुमोदन भी प्रदान किया गया।
वहीं, शहीद सैनिकों के आश्रितों को सरकारी सेवा प्रदान करने के निर्णय के तहत शहीद जगेंद्र सिंह की पत्नी श्रीमती किरण को समूह-ग के पद पर जिलाधिकारी कार्यालय टिहरी में नियुक्ति दी जाएगी। साथ ही शहीद आदर्श नेगी के भाई अभिषेक नेगी को समूह-ग के पद पर अधीक्षण अभियंता, आठवां वृत्त, लोक निर्माण विभाग, नई टिहरी के कार्यालय में नियुक्त किया जाएगा।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार शहीदों के बलिदान को कभी भुला नहीं सकती और उनके आश्रितों को सम्मानजनक जीवन उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

