उत्तराखण्डगढ़वाल,

देहरादून- यहाँ पत्नी, बेटे और बहू की मौत का सदमा नहीं झेल पाए बुजुर्ग, यमुना में कूदकर दी जान – शव की हुई शिनाख्त

देहरादून न्यूज़– परिवार में लगातार हुई मौतों के गहरे सदमे से टूटकर एक 87 वर्षीय बुजुर्ग ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। बुजुर्ग ने यमुना नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार को कोतवाली विकासनगर पुलिस ने खादर बस्ती डाकपत्थर से शव बरामद किया।

 

 

जानकारी के अनुसार पुलिस को यमुना नदी में शव बहकर आने की सूचना मिली थी। मौके पर हरबर्टपुर चौकी प्रभारी विवेक भंडारी पुलिस टीम और एसडीआरएफ के साथ पहुंचे तथा शव को नदी से बाहर निकाला। शुरुआती तौर पर शव की शिनाख्त नहीं हो पाई, जिसके बाद पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी साझा की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ दोस्तों के साथ घूमने आया युवक नदी में नहाते समय डूबा, एसडीआरएफ की टीम तलाश में जुटी

 

 

पुलिस की जांच में सामने आया कि 18 अगस्त को हरिपुर कालसी से एक अज्ञात वृद्ध ने यमुना में छलांग लगाई थी। तब तेज बहाव के कारण शव नहीं मिल पाया था। मृतक के पोते अनिल निवासी ग्राम राजावाला बाढ़वाला ने शव की शिनाख्त अपने दादा नर बहादुर (87) पुत्र तुलाराम के रूप में की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक को मारी टक्कर, दंपती और तीन साल की बच्ची की दर्दनाक मौत, मौके से चालक हुआ फरार

 

 

परिजनों ने बताया कि मृतक की पत्नी, बेटा और बहू की कुछ समय पूर्व मौत हो चुकी थी। इस कारण वह गहरे अवसाद में रहने लगे थे। 18 अगस्त को वह अचानक घर से बिना बताए चले गए थे। इसके बाद से परिजन उनकी तलाश कर रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में 250 पाकिस्तानी नागरिक चिह्नित, इनमें से दो भेजे गए वापस, आज एक और की बारी

 

 

कोतवाल विनोद सिंह गुसाईं ने बताया कि मानसिक तनाव के कारण ही बुजुर्ग ने आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की है। मामले की जांच की जा रही है।