CM CORNER, जॉब अलर्ट,उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

देहरादून-(अच्छी खबर) BRP-CRP के 955 पदों पर नियुक्ति को मिली मंजूरी, भर्ती को रहे तैयार।

देहरादून न्यूज़– BRP और CRP के 955 पदों पर जल्दी ही भर्ती शुरू की जाएगी। इसके लिए सरकार ने शिक्षा विभाग को ब्लॉक और संकुल संदर्भ व्यक्ति (बीआरपी–सीआरपी) की आउटसोर्स आधार पर नियुक्ति को अपनी मंजूरी दे दी है। बता दे इस भर्ती में बीआरपी के 255 जबकि सीआरपी के 670 पद शामिल हैं। कानूनी पेच व विभागीय विवादों के चलते कई वर्षों से इन पदों पर नियुक्तियां अटकी हुई थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ तेंदुए के हमले में प्रधान सहित दो लोग जख्मी, वही ग्राम प्रधान की पत्नी पर टूट पड़ा ततैया का झुंड

वही शिक्षा सचिव रविनाथ रमन ने राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा बंशीधर तिवारी को इस संबंध में कार्यवाही शुरू करने के आदेश दिए हैं। आपको बता दे कि आउटसोर्स के माध्यम से नियुक्त होने वाले कार्मिकों की सेवा अवधि केवल परियोजना की अवधि तक ही होगी। योजना समाप्त होने पर उनकी सेवाएं स्वतः ही समाप्त हो जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(बड़ी खबर) सीएम धामी की अध्यक्षता में इस दिन होगी कैबिनेट की बैठक, इन प्रस्ताव में लग सकती है मुहर।

राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा तिवारी ने जानकारी दी कि बीआरपी- सीआरपी की नियुक्ति में पात्रता और अनुभव के कड़े मानक तय किए जा रहे हैं। इनकी जिम्मेदारी बेसिक और जूनियर स्तर पर शिक्षण में मदद की होगी। इसलिए उनके लिए शिक्षक के समान ही मानक रखे जाएंगे। सामान्य शैक्षिक योग्यता के साथ उच्च शिक्षा की उपाधियों के लिए अतिरिक्त देने का प्रावधान होगा।

यह भी पढ़ें 👉  UKPSC SI Admit Card Out: उत्तराखंड एसआई परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड