उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

देहरादून – शासन ने पदोन्नत 12 खंड शिक्षाधिकारियों को विकासखंडों में दी तैनाती

  • 12 बीईओ को विकासखंडों में तैनाती के आदेश

देहरादून न्यूज़ – शासन ने पदोन्नत 12 खंड शिक्षाधिकारियों की विकासखंडों में तैनाती कर दी है। शासन ने खंड शिक्षाधिकारी विनोद कुमार को लक्सर (हरिद्वार), खुशाल सिंह टोलिया को जोशीमठ (चमोली), अनी नाथ को नारायणबगड़ (चमोली), भूपिंद्र कुमार को बेरीनाग (पिथौरागढ़), डीएल आर्य को मुनस्यारी (पिथौरागढ़) में तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड-(बड़ी खबर) यहाँ तहसील दिवस में कागजों के साथ पैसे लेकर तहसीलदार के पास पहुंचा युवक, जमकर हुआ हंगामा, रिश्वत देने वाले व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

वही पंकज कुमार को मोरी (उत्तरकाशी), पल्लवी नैन को चिन्यालीसौड़ (उत्तरकाशी ), केना को भीमताल (नैनीताल), सुषमा गौरव को ऊखीमठ (रुद्रप्रयाग), डा गुंजन अमरोही को देवाल (चमोली), मास्टर आदर्श को पौड़ी और श्याम सिंह बिष्ट को रामनगर (नैनीताल) भेजा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ में यात्रियों को थार में घुमाया, अब होगी कड़ी कार्यवाही, मुख्‍य सचिव ने दिए जांच के आदेश

खंड शिक्षाधिकारियों को सात दिन इन सभी के भीतर नई तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करना होगा। यदि किसी खंड शिक्षाधिकारी ने नई तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण नहीं किया तो उन्हें वर्तमान तैनाती स्थल से स्वतः कार्यमुक्त समझा जाएगा। उनका वेतन भी पिछले तैनाती स्थल से आहरित नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- राज्य के सभी जिलों में स्थापित किए जाएंगे सायरन, इमरजेंसी में होगा इनका उपयोग