उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

देहरादून- शासन ने 5 IFS अधिकारियों के किये तबादले

देहरादून। वन महकमे से जुड़ी बड़ी खबर।

 

पाँच IFS अधिकारियों के तबादले।

 

IFS कपिल लाल को योजना एवं वित्तीय प्रबंधन की जिम्मेदारी।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- यहां मकान मालिक की मनमानी से महिला को बाहर गुजारनी पड़ी रात, कुमाऊं कमिश्नर ने लिया एक्शन

 

कपिल लाल से परियोजना एवं सामुदायिक वानिकी हटाया गया।

IFS SP सुबुद्धि को वर्तमान पदभार के साथ अध्यक्ष जैव विविधता बोर्ड की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ हुआ भीषण सड़क हादसा, 6 गाड़ियां आपस में टकराकर पलटीं, एक की मौत, कई घायल

 

 

IFS निशांत वर्मा से योजना एवं वित्तीय प्रबंधन हटा।

होफ कार्यालय से सम्बद्ध IFS सुशांत पटनायक को परियोजना एवं सामुदायिक वानिकी पद पर तैनाती।

यह भी पढ़ें 👉  यहां तस्करों ने निकाला स्मैक तस्करी करने का नया तरीका, लोनिवि के नाम पर अब की जा रही है स्मैक की तस्करी

 

 

IFS सुबोध कुमार काला उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैंपा बनाये गए।