देहरादून: खनन ट्रक ने बाइक सवार को कुचलने की कोशिश, वीडियो वायरल—लोगों में आक्रोश


देहरादून न्यूज़- राजधानी देहरादून में खनन माफियाओं के हौसले कितने बुलंद हैं, इसकी बानगी एक वीडियो में देखने को मिली है। सहस्त्रधारा रोड पर हरियाणा नंबर का एक खनन से जुड़ा ट्रक नो-एंट्री टाइम में दौड़ता नजर आया और बाइक सवार को कुचलने की कोशिश करता दिखा। गनीमत रही कि बाइक सवार समय रहते बच गया और उसकी जान टल गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह घटना रायपुर क्रॉसिंग के पास हुई। वहां मौजूद एक युवक ने ट्रक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने रुकने के बजाय बाइक सवार की ओर ट्रक तेज कर दिया। खास बात यह भी रही कि ट्रक की रियर नंबर प्लेट गायब थी।
घटना का वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
लोगों ने जताया रोष, प्रशासन पर सवाल
स्थानीय लोगों का कहना है कि खनन माफिया खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। रात के समय और नो-एंट्री पीरियड में भारी ट्रक शहर की सड़कों पर बेखौफ दौड़ते हैं, जबकि पुलिस-प्रशासन कार्रवाई करने में नाकाम साबित हो रहा है।
लोगों ने यह भी सवाल उठाए कि आखिर बिना रियर नंबर प्लेट के ट्रक शहर में कैसे घूम रहे हैं और उन पर निगरानी क्यों नहीं रखी जाती।
फिलहाल इस घटना को लेकर लोगों में गुस्सा है और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।

