उत्तराखण्डगढ़वाल,

देहरादून- यहाँ डीजल डलवाने गए बस चालक का लॉक न खुलने पर पेट्रोल कर्मचारियों ने करी पिटाई, तीन के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज।

देहरादून न्यूज़– उत्तराखंड के देहरादून जिले में करनपुर में एक पेट्रोल के कर्मचारियों ने एक बस चालक को इसलिए पीट दिया कि वह डीजल डलवाने के लिए लॉक नहीं खोल पाए। इस मामले में डालनवाला कोतवाली पुलिस ने तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

वही शिकायतकर्ता रणवीर सिंह निवासी ग्राम नाल्ड गंगोरी तहसील भटवाडी थाना मनेरी जिला उत्तरकाशी ने बताया कि वह टीजीएमओ कंपनी विश्वनाथ सेवा के अन्तर्गत चलाता है। वह 30 जुलाई को वाहन में डीजल भरवाने के लिए ईसी रोड स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर गया और पंप में खड़े गणेश रावत कर्मचारी को वाहन में डीजल डालने के लिए कहा।

यह भी पढ़ें 👉  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 11वीं व 12वीं परीक्षा के प्रारूप में किया बदलाव

वही शिकायतकर्ता ने बताया कि वह बस का लॉक खोलने लगे तो लॉक टाइट होने के कारण वह नहीं खुल पाया। जिससे आरोपित गणेश रावत ने मेरे साथ गाली गलौच करनी शुरू कर दी। पीड़ित ने जब कहा कि वह इस पंप में डीजल नहीं भरवाएगा तो आरोपित ने उनकी पिटाई करनी शुरू कर दी। इसी दौरान गणेश रावत का सहयोगी पवन भी आ गया और दोनों गालियां देते हुए उन्हें बुरी तरह से पीटा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- अब ज्यादा बिजली खर्च करने पर लगेगा जोरदार झटका, उर्जा निगम की ये तैयारी

दोनों आरोपितों उन्हें लोहे के धारदार हथियार से मारना शुरू कर दिया। जिसमें उनके सिर, गले व शरीर के अन्य अंगों में गंभीर चोटें आई और साथ ही उनके मुंह से खून आना शुरू हो गया। वही डालनवाला कोतवाली के इंस्पेक्टर राजेश शाह ने बताया कि आराेपित गणेश रावत, पवन व एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  नई दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय आरोग्य मंथन कार्यक्रम का हुआ समापन, उत्तराखंड को आयुष्मान उत्कृष्ठ अवार्ड-2023 के दो पुरस्कारों से नवाजा गया।