उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,स्वास्थ्य

देहरादून- (टेंशन वाली खबर) उत्तराखंड में एक बार फिर पैर पसार रहा कोरोना, राज्य में गुरुवार को मिले 106 कोरोना संक्रमित मरीज

देहरादून न्यूज़- उत्तराखंड में एक एक बार फिर से कोरोना केस लगातार सामने आ रहे है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में 106 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। जबकि 49 लोग स्वस्थ होकर अपने घर को गए हैं और 1 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- (जॉब अलर्ट) बेरोजगार युवाओं के लिए विभिन्न विभागों में रिक्त पदों की जानकारी


गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार 106 संक्रमित मरीजों में सबसे ज्यादा देहरादून जिले में 54 मरीज मिले हैं। इसके अलावा नैनीताल जिले में 23, हरिद्वार में 6, उधम सिंह नगर में 1, उत्तरकाशी में 5, पौड़ी गढ़वाल में 2, पिथौरागढ़ में 3, अल्मोड़ा में 5, बागेश्वर व चंपावत जिले में 2-2 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। उत्तराखंड में अब कुल 255 एक्टिव केस है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- राजकीय इंटर कॉलेज डॉन परेवा पहुँचे पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व सांसद अजय भट्ट, शहीद दीवान सिंह बिष्ट की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा सुमन की अर्पित