उत्तराखण्डगढ़वाल,

देहरादून- यहाँ कमरे में फंदे पर लटका मिला युवती का शव, जांच में जुटी पुलिस

देहरादून न्यूज़– दून मेडिकल कॉलेज में फिजियोथेरेपी में इंटर्नशिप कर रही युवती का शव संदिग्ध हालात में फंदे पर लटका मिला। युवती रायपुर के बालावाला क्षेत्र में किराये पर रहती थी। पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है। हालांकि, कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। युवती का फोन भी लॉक है।

पुलिस विशेषज्ञों की मदद से फोन को अनलॉक कर कारणों का पता लगाने में जुटी है। एसओ रायपुर प्रदीप नेगी ने बताया, बालावाला निवासी धीरेंद्र खत्री ने सूचना दी कि उनके यहां किराये पर रहने वाली युवती ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कमरा बंद था।

यह भी पढ़ें 👉  आफलाइन मोड पर भी संचालित होगा मण्डी का कारोबार, काश्तकारों को जानकारी देने के लिए हल्द्वानी मण्डी में बैठेंगे पंतनगर विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक: कृषि मंत्री गणेश जोशी

 

खिड़की से झांककर देखा तो युवती पंखे के सहारे फंदे पर लटकी हुई थी। पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा और युवती को फंदे से उतारा। पुलिस युवती को अस्पताल ले गई, लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। युवती की पहचान वर्षा पुत्री बाबूराम निवासी ग्राम इंदिरानगर कबरे, थाना कबरे, जिला महोबा, यूपी के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ महिला की हत्या कर जंगल में फेंका शव, पुलिस शिनाख्त में जुटी

 

वह बीते कुछ समय से दून मेडिकल कॉलेज में फिजियोथेरेपी में इंटर्नशिप कर रही थी। डेढ़ साल से धीरेंद्र खत्री के मकान में रह रही थी। एसओ ने बताया, वर्षा के मोबाइल में लॉक लगा हुआ है। इसे विशेषज्ञों के पास भेजा जा रहा है। जल्द ही आत्महत्या के कारणों का पता चल जाएगा। युवती के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून : (बड़ी खबर) सीएम के निर्देश पर कल प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित