उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

देहरादून- उत्तराखंड सरकार ने केंद्र के सामने रखा इन कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाने का प्रस्ताव

देहरादून न्यूज़- उत्तराखंड ने केंद्र के सामने राज्य की 37000 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी के साथ वर्चुअल माध्यम से हुई बैठक में राज्य की महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने इसका प्रस्ताव रखा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड-यहाँ डीएम कार्यालय में कर्मचारी ने लगाई फांसी, मौके पर मिला सुसाइड नोट

 

सचिवालय में वर्चुअल माध्यम से हुई बैठक में महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने राज्य में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। बताया कि राज्य में 41138 आंगनबाड़ी केंद्र हैं। जिनमें लगभग 37000 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कार्यरत हैं। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को 9300 रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जा रहा है। इनके मानदेय को बढ़ाए जाने के साथ ही उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में संचालित आंगनवाड़ी केंद्रों को बढ़ाया जाए, अनुपूरक पोषाहार की धनराशि में भी वृद्धि की जाए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण के वित्तीय मानकों में बढ़ोतरी की जाए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-(बड़ी खबर) यहाँ अतिक्रमण हटाने आई टीम का व्यापारियों ने किया भारी विरोध

 

वही विभागीय मंत्री ने कहा, केंद्रीय मंत्री ने इसके लिए समुचित प्रयास का आश्वासन दिया। बैठक में निदेशक प्रशांत आर्य, उपनिदेशक विक्रम सिंह, मुख्य परिवीक्षा अधिकारी मोहित चौधरी, उप मुख्य परिवीक्षा अधिकारी अंजना गुप्ता, राज्य परियोजना अधिकारी आरती बलोदी, बाल विकास परियोजना अधिकारी तरुणा चमोला आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड-(भर्ती- भर्ती) सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर , यहाँ विभिन्न विभागों में आई भर्ती, करें आवेदन