उत्तराखण्डगढ़वाल,

देहरादून- यहाँ लड़ाई- झगड़े की शिकायत पर थाने पहुंचे दबंगों ने थानाध्यक्ष से की हाथापाई, घायल थानाध्यक्ष अस्पताल में भर्ती।

देहरादून न्यूज़- लड़ाई-झगड़े के एक मामले में थाने पहुंचे कुछ दबंगों ने क्लेमेनटाउन थाने के एसओ के साथ हाथापाई कर दी। इस हाथापाई के दौरान थानाध्यक्ष शिशुपाल राणा के सिर पर चोट आई है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार क्लेमेनटाउन स्थित एक विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले कुछ छात्र सुभाष रोड पर जिम ट्रेनर के घर पर किराए पर रहते हैं। वहां पर छात्रों ने कुछ तोड़फोड़ कर दी थी। इसी बात को लेकर जिम ट्रेनर ने छात्रों को धमकाया। डर के मारे छात्र थाने पहुंच गए और उन्होंने पुलिस से कहा कि जो भी तोड़फोड़ हुई है। वह उसे ठीक करवा देंगे। इतने में जिम ट्रेनर और उसके दो साथी भी पहुंच गए और वहां पर दोनों पक्षों में समझौता हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर इस भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र इस तारीख से करें डाउनलोड, पढ़ें पूरी खबर...

जैसे ही छात्र थाने से बाहर आए तो जिम ट्रेनर ने उन्हें घेर दिया और उनके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। बीच बचाव में जब पुलिसकर्मी और थानाध्यक्ष गए तो आरोपियों ने उनके साथ भी हाथापाई करनी शुरू कर दी। इस दौरान थानाध्यक्ष के सिर पर चोट आई। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यह खाई में गिरी बोलेरो, हादसे में दो लोगों की मौत, चार घायल