उत्तराखण्डगढ़वाल,

देहरादून- विनोद कुमार सुमन का केंद्र में संयुक्त सचिव के लिए इम्पैनलमेंट

  • देहरादून: आपदा सचिव विनोद कुमार सुमन का केंद्र में संयुक्त सचिव के लिए इम्पैनलमेंट

देहरादून न्यूज़- वर्ष 2007 बैच के आई0ए0एस अधिकारी सचिव आपदा प्रबन्धन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन का केंद्र सरकार में संयुक्त सचिव पद के लिए इम्पैनलमेंट हुआ है।

 

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- धामी कैबिनेट बैठक हुई संम्पन, खाली पदों पर शिक्षकों की भर्ती करेगी धामी सरकार, पढ़िए कैबिनेट मीटिंग में किन फैसलों पर लगी मुहर

 

विनोद कुमार सुमन राज्य गठन के बाद पहले ऐसे आईएसएस अधिकारी हैं (पीसीएस से आईएएस में पदोन्नत) जिनका केंद्र सरकार के लिए इम्पैनलमेंट हुआ है। सुमन वर्तमान में सचिव आपदा प्रबन्धन एवं पुनर्वास के साथ ही राज्य संपत्ति, सामान्य प्रशासन तथा प्रोटोकॉल की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- मतपत्र छापने में सरकारी प्रेस ने खड़े किए हाथ, 300 पदों के सापेक्ष महज 11 कर्मचारी ही हैं तैनात

 

इससे पूर्व उन्होंने सचिव वित्त, प्रभारी सचिव शहरी विकास, सचिव सहकारिता, सचिव कृषि, सचिव पशुपालन के रूप में अपनी सेवाएं दी हैं। वे राज्य गठन के बाद से अब तक शहरी विकास में सबसे लम्बे समय तक निदेशक रहने वाले अधिकारी रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी के बनभूलपुरा दंगे की कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने मजिस्ट्रेटी जांच की शुरू

 

 

वे चमोली, अल्मोड़ा में नैनीताल में डीएम भी रह चुके हैं। उन्होंने राजधानी देहरादून में लम्बे समय तक सिटी मजिस्ट्रेट व अपर जिलाधिकारी का पदभार संभाला था तथा सचिव एमडीडीएम भी रहे।