उत्तराखण्डगढ़वाल,

देहरादून- विनोद कुमार सुमन का केंद्र में संयुक्त सचिव के लिए इम्पैनलमेंट

  • देहरादून: आपदा सचिव विनोद कुमार सुमन का केंद्र में संयुक्त सचिव के लिए इम्पैनलमेंट

देहरादून न्यूज़- वर्ष 2007 बैच के आई0ए0एस अधिकारी सचिव आपदा प्रबन्धन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन का केंद्र सरकार में संयुक्त सचिव पद के लिए इम्पैनलमेंट हुआ है।

 

यह भी पढ़ें 👉  टिहरी- यहाँ जंगली मशरूम की सब्जी खाने से पति-पत्नी की हुई मौत, माँ जिला अस्पताल में भर्ती।

 

विनोद कुमार सुमन राज्य गठन के बाद पहले ऐसे आईएसएस अधिकारी हैं (पीसीएस से आईएएस में पदोन्नत) जिनका केंद्र सरकार के लिए इम्पैनलमेंट हुआ है। सुमन वर्तमान में सचिव आपदा प्रबन्धन एवं पुनर्वास के साथ ही राज्य संपत्ति, सामान्य प्रशासन तथा प्रोटोकॉल की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं- यहाँ सार्वजनिक स्थान में जुआ खेल रहे 5 युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

इससे पूर्व उन्होंने सचिव वित्त, प्रभारी सचिव शहरी विकास, सचिव सहकारिता, सचिव कृषि, सचिव पशुपालन के रूप में अपनी सेवाएं दी हैं। वे राज्य गठन के बाद से अब तक शहरी विकास में सबसे लम्बे समय तक निदेशक रहने वाले अधिकारी रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहां बिन्दुखत्ता निवासी बाइक सवार युवक को टेंपो ने मारी टक्कर, घायल युवक को अस्पताल में किया भर्ती

 

 

वे चमोली, अल्मोड़ा में नैनीताल में डीएम भी रह चुके हैं। उन्होंने राजधानी देहरादून में लम्बे समय तक सिटी मजिस्ट्रेट व अपर जिलाधिकारी का पदभार संभाला था तथा सचिव एमडीडीएम भी रहे।