उत्तराखण्ड में भारी से बहुत भारी वर्षा का अलर्ट, आपदा प्रबंधन विभाग ने दिए सख्त निर्देश


देहरादून न्यूज़- उत्तराखण्ड में अगले दो दिनों तक मौसम विभाग ने भारी से बहुत भारी वर्षा का पूर्वानुमान जारी किया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा 16 अगस्त 2025 को सुबह 9 बजे जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य के अधिकांश जनपदों में बारिश का दौर तेज़ होने वाला है। इसको देखते हुए शासन ने सभी जिलों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं।
दिनवार मौसम अलर्ट:
16 अगस्त 2025 को चमोली, देहरादून, बागेश्वर एवं नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है (ऑरेंज अलर्ट)। शेष जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा का अनुमान (येलो अलर्ट) है।
17 अगस्त 2025 को देहरादून, बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है (ऑरेंज अलर्ट)। जबकि अन्य जनपदों में गर्जन, आकाशीय बिजली चमकने एवं तेज से अतितीव्र वर्षा दौर की संभावना जताई गई है (येलो अलर्ट)।
प्रशासन ने दिए ये निर्देश:
1- प्रत्येक स्तर पर तत्परता बनाए रखते हुए आवागमन में नियंत्रण रखा जाए।
2- किसी भी आपदा या दुर्घटना की स्थिति में त्वरित स्थलीय कार्यवाही और सूचनाओं का तत्काल आदान-प्रदान हो।
3- आपदा प्रबंधन IRS प्रणाली के सभी अधिकारी व विभागीय नोडल अधिकारी हाई अलर्ट में रहें।
4- PWD, PMGSY, BRO, NHAI सहित सभी सड़क एजेंसियां मोटर मार्ग बाधित होने पर तत्काल उन्हें खोलने की व्यवस्था करें।
5- सभी राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में मौजूद रहें।
6- पुलिस चौकी/थाने आपदा संबंधी उपकरणों व वायरलेस सेट के साथ हाई अलर्ट पर रहेंगे।
7- सभी अधिकारी-कर्मचारियों के मोबाइल/फोन 24 घंटे चालू रहेंगे।
अपील:
शासन ने आमजन से अपील की है कि अनावश्यक यात्रा से बचें, नदी-नालों के किनारे न जाएं तथा मौसम विभाग और प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

