उत्तराखण्डकुमाऊं,

जिला पंचायत सदस्य कथित अपहरण मामला: हाईकोर्ट सख्त, SSP व पांचों सदस्य 3 दिसंबर को तलब

उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव के दौरान कथित अपहरण, हंगामे और मतपत्र में ओवर राइटिंग के आरोपों पर गंभीर रुख अपनाया है। न्यायालय ने एसएसपी नैनीताल सहित पांचों जिला पंचायत सदस्यों को 3 दिसंबर को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। मामले की अगली सुनवाई भी इसी दिन निर्धारित की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून -(बड़ी खबर) मुख्य प्रशासनिक अधिकारी पद को अब राजपत्रित अधिकारी की प्रतिष्ठा प्रदान होगी, आदेश जारी

 

 

मामले के अनुसार, 14 अगस्त को नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के चुनाव के दौरान भारी बवाल हुआ था। विपक्षी सदस्यों द्वारा यह आरोप लगाया गया कि पांच बीडीसी सदस्यों का अपहरण कर मतदान प्रभावित किया गया। इस पूरे प्रकरण पर कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया था। कई निर्वाचित सदस्य भी संरक्षण के लिए न्यायालय पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- विदाई से पहले तेवर दिखाएगा मानसून, प्रदेश में 12-13 सितंबर को भारी बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट

 

 

इस बीच, बीडीसी सदस्य पूनम बिष्ट ने भी उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की, जिसमें कहा गया कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में एक मतपत्र में क्रमांक 1 को काटकर 2 लिख दिया गया, जिससे मतपत्र को अमान्य घोषित कर दिया गया। याचिका में इस कार्रवाई को गलत बताते हुए अध्यक्ष पद पर पुनः मतदान कराए जाने की मांग की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ गश्त के दौरान वनकर्मियों के सामने अचानक आए चार बाघ, वीडियो में देखें इसके बाद क्या हुआ?

 

 

न्यायालय ने सभी आरोपों को गंभीर मानते हुए स्पष्ट किया कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में धांधली और दबाव स्वीकार्य नहीं है, इसलिए मामले की संपूर्ण जांच व सुनवाई आवश्यक है। अब 3 दिसंबर को एसएसपी और पांचों जिला पंचायत सदस्यों की उपस्थिति के बाद आगे की कार्यवाही तय की जाएगी।