उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- नवरात्रि/ईद पर्व के दौरान हल्द्वानी शहर का पुलिस ने किया यातायात/डायवर्जन प्लान जारी

नवरात्रि / ईद पर्व के दौरान हल्द्वानी शहर का यातायात / डायवर्जन प्लान

 

नोट-यह डायवर्जन प्लान दिनांक 31.03.2025 से 02.04.2025 तक समय प्रातः 09:00 बजे से रात्रि 22:00 बजे तक प्रभावी रहेगा।

 

◼️बरेली रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन तीनपानी फ्लाईओवर से गौला बाईपास रोड होते हुए नारीमन तिराहा काठगोदाम से अपने गन्तब्य को जायेंगे।

◼️रूद्रपुर की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन पंतनगर तिराहा (दिनेशपुर मोड) से एन०एच० 109 (नया हाईवे) होते हुए लालकुँआ से तीनपानी फ्लाईओवर से गौला रोड होते हुए नारीमन तिराहा से अपने गन्तब्य को जायेगे व जो वाहन हल्द्वानी शहर की ओर आ जाते है वे गन्ना सेंटर से डायवर्ट होकर तीनपानी फ्लाईओवर से गौला रोड होते हुए नारीमन तिराहा से अपने गन्तब्य को जायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- देहरादून सहित कई जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट, संवेदनशील इलाकों में जाने से बचें

 

 

◼️रामनगर, बाजपुर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन कालाढूंगी से डायवर्ट होकर मंगोली होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे।

◼️इस अवधि के दौरान भारी वाहनों का आवागमन समय प्रातः 10:00 बजे से रात्रि 22:00 बजे तक पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।

◼️अति आवश्यक सेवा वाले भारी वाहन (जैसे सब्जी, फल ईंधन, गैस, दूध आदि) समय रात्रि 22:00 बजे से 14:00 बजे तक यात्रा रूट मै आवागमन कर सकते है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे दूसरे बैंड पर गिरी कार, एक मौत

◼️पर्वतीय क्षेत्र से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहनों को समय 08:00 बजे से 22:00 बजे तक जनपद सीमा पर रोका जाएगा। जो भारी वाहन शहर की ओर आ जाते है उन्हें नंबर 01 बैंड से पीछे रोड के बाई ओर व पुलिस चौकी सलड़ी क्षेत्र में अमृतपुर मोड़ से अन्दर पार्क किए जाएंगे।

 

 

◼️काठगोदाम क्षेत्र में यातायात का दबाव अत्यधिक होने पर समय 15:00 बजे बाद नैनीताल और भवाली से मस्जिद तिराहा से मैदानी को जाने वाले समस्त पर्यटक वाहन नंबर 01 बैड व रूसी बाईपास द्वितीय से डायवर्ट होकर रूसी बाईपास प्रथम होते हुए वाया कालाढुंगी से अपने गन्तब्य को जायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी -(बड़ी खबर) डीएम वंदना सिंह के आदेश पर आज शुक्रवार से बनभूलपुरा कर्फ्यू में हुए ये बदलाव, पढ़े पूरी खबर

◼️ पर्वतीय क्षेत्र से हल्द्वानी की ओर आने वाली समस्त रोडवेज व केमू की बसें अपने निर्धारित रूट से आयेंगी।

 

 

नोट- रामपुर रोड, बरेली रोड, चोरगलिया रोड, कालाढूंगी रोड से ईद मनाने हेतु पर्वतीय क्षेत्र (नैनीताल, भीमताल, भवाली, अल्मोड़ा, मुक्तेश्वर) को जाने वाले समस्त दुपहिया वाहनों को दिनांक-31.03.2025 से 02.04.2025 तक विभिन्न चैकिंग प्वाइंट में रोककर (टांडा बैरियर, बेलबाबा, कालाढूंगी (नैनीताल तिराहा) नारीमन तिराहा, भीमताल मोड़) वापस किया जायेगा।

 

 

*मीडिया सैल*
*नैनीताल पुलिस।*