राष्ट्रीय

1 करोड की कार भी नहीं बचा सकी जान, 1 सेकेंड में 6 की आई मौत-सपने में भी ना सोचा था, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में सॉफ्टवेयर कंपनी के CEO सहित 6 लाेगों की मौत हो गई। राष्ट्रीय राजमार्ग-48 में भारी कंटेनर लग्जरी वाेल्वो कार पर पलट गया।

हादसे में सभी की मौके पर ही मौत हो गई। इस सड़क हादसे की CCTV वीडियो सामने आया है। VIDEO में साफ देखा जा सकता है कि ट्रक डिवाइडर से टकराता है और कंटेनर पीछे आ रही कार के ऊपर गिर जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  पीएमजीएसई से बनी नई सड़क में उद्घाटन से पहले होने लगे हादसे, निर्माण की गुणवत्ता पर संदेह

शनिवार 21 दिसंबर को बेंगलुरु के नेलमंगला राष्ट्रीय राजमार्ग-48 एक भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमें IAST सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन्स के सीईओ Chandram Yegapagol सहित परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। एक भारी कंटेनर ट्रक अनियंत्रित होकर उनकी लग्जरी वोल्वो कार पर पलट गया। कार में सवार सभी 6 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे में सीईओ के परिवार के 2 बच्चे भी मारे गए हैं।

दरअसल एक Eicher ट्रक काफी भारी एल्युमिनियम पिलर्स को लादकर रास्ते पर जा रहा था। तभी इस ट्रक के सामने अचानक ही एक कार ने ब्रेक लगा दिए। उस गाड़ी को टक्कर न लग जाए इसलिए उस कार को बचाने के लिए ट्रक ड्राइवर ने स्टीयरिंग व्हील घुमा दिया। ट्रक ड्राइवर ने मीडिया से बातचीत में बताया कि बड़े वाहन को अचानक से ब्रेक लगाकर रोकना मुश्किल होता है, इसलिए उसने ट्रक का स्टीयरिंग दाहिने साइड घुमा दिया। ट्रक ड्राइवर का नाम झारखंड निवासी आरिफ बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  (शीत लहर) अगले 3 दिन और मौसम खराब रहने के आसार।

ड्राइवर ने बताया कि ट्रक करीब 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रहा था। स्टीयरिंग व्हील घुमाते ही ट्रक डिवाइडर में जाकर टकराया और सामने से आ रही वोल्वो कार के ऊपर जा गिरा। इस हादसे में वोल्वो की कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। ये पूरा हादसा वहां लगे CCTV कैमरा भी रिकॉर्ड हुआ है। वहीं पुलिस अब इस मामले की जांच जुट गई है।

यह भी पढ़ें 👉  विधायक सुमित हृदयेश जोशीमठ के दो दिवसीय दौरे पर रवाना, हर विषम परिस्थितियों में हम जोशीमठवासियो के साथ- सुमित हृदयेश