बनबसा में डकैती का खौफ: पूर्व फौजी के घर नकाबपोशों का हमला, बुजुर्ग दंपती से मारपीट कर जेवर–नगदी लूट

बनबसा (चंपावत)- नगर से सटे ग्रामीण क्षेत्र में बीती रात पूर्व सैनिक के घर में डकैती का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सात–आठ नकाबपोश बदमाशों ने आधी रात घर में घुसकर बुजुर्ग दंपती को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा और लाखों के जेवरात व नकदी लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ डकैती व जानलेवा हमले की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ग्राम सभा गुमदी निवासी 63 वर्षीय भीम सिंह गोबाड़ी, जो आर्मी से सेवानिवृत हैं, ने थाने में तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार रात उनकी बहू बच्चों के साथ मायके गई हुई थी। घर पर वह और उनकी पत्नी सरस्वती देवी ही मौजूद थे। रात करीब 11:30 से 12:30 बजे के बीच सात–आठ नकाबपोश बदमाश पीछे का दरवाजा तोड़कर घर में घुस आए।
बदमाशों ने दंपती पर हथियारों से हमला कर दिया। मारपीट के दौरान पूर्व फौजी के हाथ पीछे की ओर बांध दिए गए। बदमाश सरस्वती देवी के कानों से कर्णफूल, पूर्व सैनिक की सोने की अंगूठी, अलमारी में रखी चांदी की पायल व अन्य जेवरात सहित करीब पांच हजार रुपये नकद लूटकर मौके से फरार हो गए। घायल दंपती ने किसी तरह शोर मचाया तो आसपास के लोग व रिश्तेदार मौके पर पहुंचे और दोनों को गंभीर हालत में खटीमा अस्पताल ले जाया गया। सरस्वती देवी के सिर पर कई टांके आए हैं, जबकि पूर्व फौजी भी घायल हैं।
थानाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। आठ अज्ञात बदमाशों के खिलाफ डकैती, घर में घुसकर हमला और जानलेवा चोट पहुंचाने जैसी गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।







