उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी के एक रेस्टोरेंट में समोसे के आलू को पैर से धोने का वीडियो वायरल, वायरल वीडियो का खाद्य विभाग ने लिया संज्ञान, कि ये कार्यवाही, वीडियो शामिल

नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर में एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक रेस्टोरेंट में तैयार हो रहे समोसे के आलू को डेग में पैर से दबाया जा रहा है। इतना ही नहीं, वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि डेग में समोसों के लिए दबाए (मैश) किये जा रहे आलू को चप्पलों से दबाया जा रहा है।

 

नैनीताल जिले के हल्द्वानी में रविवार से तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग के एक फेमस रेस्टोरेंट की घटना है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ पति करना चाहता था दूसरी शादी पर पत्‍नी नहीं मानी तो पति ने पत्नी की कर दी हत्या, पढ़े पूरी खबर।

 

इस नामी समोसे की दुकान में आलू को पैर से धोने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग ने सोमवार को दुकान का निरीक्षण कर कार्यवाही की है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि समोसे की दुकान का वीडियो वायरल हुआ था।

 

जिसके बाद उनके द्वारा दुकान का निरीक्षण किया गया है और वीडियो सत्य पाई गई है। वीडियो में देखा गया है कि दुकान का कर्मचारी पैर से आलू धो रहा था। उससे भी पूछताछ की गई है। फिलहाल दुकान को खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा दिया गया लाइसेंस सस्पेंड किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़- यहाँ बुजुर्ग की की इलाज के दौरान हुई मौत, सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को तेज रफ्तार कार ने मारी थी टक्कर, परिवार में मचा कोहराम

 

इसके अलावा ADM कोर्ट में मुकदमा दर्ज किया जाएगा और साथ ही दुकान में तैयार खाद्य पदार्थ के नमूने भी लिए गए हैं। इसके अलावा अग्रिम आदेश तक दुकान को सील किया गया हैं। वहीं दुकानदार ने बताया कि उनके कर्मचारियों द्वारा यह गलती हुई है। जिसको वह सुधारने का प्रयास करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ हल्द्वानी और लालकुआं के बॉडी बिल्डर को पंजा लगाना पड़ा भारी, एक की हड्डी फ्रैक्चर तो दूसरे को यह हुई परेशानी, पढ़े पूरी खबर।

 

वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि समोसे की दुकान मशहूर है और यहां से सभी लोग समोसा लेकर खाते हैं। लेकिन पैर से आलू को धोकर लोगों को समोसा खिलाना कहीं ना कहीं लोगों के भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया गया है। वही स्थानीय लोगों ने प्रशासन से दुकान के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।