उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- यहाँ सड़क हादसे में वन दारोगा की हुई मौत

हल्द्वानी न्यूज़-  टांडा रुद्रपुर मार्ग में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं दे रहा है। विगत बुधवार को संजय वन के पास कार दुर्घटना में दो लोगों की मौत के बाद शुक्रवार को सड़क हादसे में एक बाइक सवार की जान चली गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- 16 अगस्त को सीएम धामी शिक्षक भर्ती के 300 अभ्यर्थियों को देंगे नियुक्तिपत्र, एससीईआरटी में वितरण समारोह

 

जानकारी के अनुसार वन दरोगा ललित मोहन जोशी पुत्र गोविंद बल्लभ जोशी 55 वर्ष निवासी जज फार्म हल्द्वानी अपनी बाइक से टांडा जंगल से ड्यूटी कर देर सायं अपने हल्द्वानी स्थित घर वापस आ रहे थे कि तभी टांडा जंगल के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई, जिन्हें घायल अवस्था में सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उपचार के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हिंसक बाघ को ट्रेंकुलाइज करने के प्रयास में जुटा कॉर्बेट प्रशासन

 

 

वहीं घटना की सूचना पुलिस व विभागीय अधिकारियों को दे दी गई है तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है। पता चला है कि वन दरोगा ललित मोहन जोशी हाल ही में तराई पूर्वी वन प्रभाग से स्थानांतरित होकर तराई केंद्रीय वन विभाग के टांडा रेंज में आए थे।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- सीएम धामी की अध्यक्षता में हुई प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक, इन छह अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर