पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी की जयंती पर राज्य में एक दिवसीय अवकाश घोषित हो- दुर्गापाल
लालकुआं।
नगर कांग्रेस कार्यालय व बिंदुखत्ता में जड़ सेक्टर में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय एनडी तिवारी की जयंती एवं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, इस मौके पर कांग्रेसियों ने उनकी जयंती पर राज्य में एकदिवसीय अवकाश घोषित करने की सरकार से मांग की।
बिंदुखत्ता में जड़ सेक्टर में एकत्रित कांग्रेसीयों व ग्रामवासियों ने पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी की प्रतिमा में फूल माला चढ़कर श्रद्धांजलि दी वहीं नगर कांग्रेस कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने कहा कि पर्वत पुत्र एवं विकास पुरुष स्वर्गीय एनडी तिवारी ने उत्तराखंड में जो विकास कार्य किये, वह आज तक कोई राजनेता नहीं कर सका, उन्होंने राज्य निर्माण के बाद जो विकास की नींव रखी उसके चलते आज राज्य प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि एनडी तिवारी के जन्मदिन पर राज्य सरकार एकदिवसीय अवकाश घोषित करें साथ ही इस दिन को विकास दिवस के रूप में मनाया जाए, इस अवसर पर कांग्रेसियों ने स्वर्गीय तिवारी के चित्र के समक्ष श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके बताएं मार्ग का अनुसरण करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह, बिंदुखत्ता ब्लॉक अध्यक्ष पुष्कर दानू, नगर पंचायत अध्यक्ष लाल चंद्र सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी हरेंद्र सिंह बोरा, पूर्व अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा, कैलाश चंद्र पंत, बीना जोशी, रविशंकर तिवारी, प्रमोद कॉलोनी,, भवन पांडे, राजकुमार शर्मा, खीमांनन्द दुम्का, प्रमोद कॉलोनी, गिरधर बम, रमेश कुमार, गुरदयाल सिंह मेहरा, भगवान धामी, मीना कपिल, धरम सिंह, राजेंद्र सिंह चौहान, बलवंत सिंह दानू, भगवान सिंह धामी, प्रकाश जोशी, हरीश बिसौती, गुरदयाल मेहरा, केदार दानू, त्रिलोक सिंह मेहता, मीना कपिल, माया देवी, विमला जोशी, राधा दानू, मूलचंद, गिरधर बम, राजपाल, रमेश कुमार, इंदर सिंह पनेरी, खिलाफ सिंह दानू, हरीश दानू, मनोज दानू, भगवत आजाद, मदन फर्शवान, राकेश गोस्वामी, महेश गोस्वामी, संजय टाकूली, रमेश सिंह राणा सहित कई लोग उपस्थित रहे।