गौला खनन समिति का 64 वें दिन भी धरना जारी स्टोन क्रशर संचालकों को दो टूक 40 रुपया दो भाड़ा नहीं तो उठाएंगे यह गंभीर कदम
खनन व्यवसायियों ने ओवरलोड खनन से लदे वाहनों को वापस भेजा, क्रेशर संचालकों को दी चेतावनी अगर उचित रेट नहीं मिला तो गाड़ियों को कर देंगे सरेंडर
लालकुआं– गौला खनन संघर्ष समिति मोटाहल्दू में चल रहे धरने के 64वें दिन आंदोलनकारी खनन व्यवसायियों ने कई ओवरलोड वाहनों को वापस भेजा, इस दौरान धरने पर बैठे खनन व्यवसायियों ने चेतावनी दी कि यदि स्टोन क्रेशर संचालकों ने 40 रुपया रेट नहीं किया तो वह अपनी गाड़ियों को सरेंडर कर देंगे।
मोटाहल्दू में धरना दे रहे खनन व्यवसायियों ने हाईवे से गुजर रही आधा दर्जन से अधिक ओवरलोड गाड़ियों को रोका और स्टोन क्रेशर में खाली करने के बाद अंडरलोड में गंतव्य को भेजा। इस दौरान संयोजक रमेश चंद्र जोशी ने कहा कुमाऊं स्टोन क्रेशर एसोसिएशन ने 4-5 वाहन स्वामियों के नाम पुलिस में शिकायत की है, पुलिस उस पर निष्पक्ष जांच करें, इधर मोटाहल्दू निकासी गेट में अध्यक्ष सुरेश चंद्र जोशी एवं ग्राम प्रधान पदमपुर देवलिया विपिन जोशी की अध्यक्षता में वाहन स्वामियों की बैठक हुई, जिसमें यह तय किया गया कि अगर स्टोन क्रेशर वाहन स्वामियों को 40 रुपये का रेट नहीं देते है तो गाड़ी मालिक इस सीजन अपने वाहनों को सरेंडर करने को बाध्य हो जाएंगे। अध्यक्ष सुरेश जोशी का कहना है सरकार राजस्व को लेकर बिल्कुल भी चिंतित नहीं है अगर सरकार राजस्व को लेकर चिंतित होती तो वाहन स्वामियों और स्टोन क्रेशर स्वामियों के साथ बैठक कर बहुत जल्दी खनन का कार्य शुरु करवा देती।
बैठक में जीवन कबडवाल, भगवान धामी, जीवन बोरा, सचिव शेखर कांडपाल, राजू चौबे, गोकुल भट्ट, भुवन दुर्गापाल, नवीन पाठक, मदन उपाध्याय, नानू उपाध्याय, वंशीधर भट्ट, हरीश चौबे, रमेश कांडपाल सहित कई वाहन स्वामी मौजूद थे।