उत्तराखण्डकुमाऊं,

एनसीसी कैंप में छात्राओं ने लिया राइफल चलाने का प्रशिक्षण

लालकुआं न्यूज़- 1 यूके एयर एनसीसी पंतनगर के एवर ग्रीन सेकेंडरी स्कूल में चल रहे वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के दौरान गर्ल्स कैडेटों ने फायरिंग रेंज पंतनगर में 22 मार्क एमके 4 राइफल चलाने का अभ्यास किया।

 

इससे पूर्व शिविर में उत्तराखंड जैव प्रौद्योगिकी परिषद हल्दी, पंतनगर के वैज्ञानिक डॉ मणिन्द्र मोहन नें कैडेट्स को जल साक्षरता एवं गुणवत्ता की जानकारी दी तथा जलजनित बीमारियों से बचाव के लिए जागरूक किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- जागेश्वर धाम में खुदाई के दौरान मिला प्राचीन शिवलिंग, दर्शन करने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

 

डॉ मणिन्द्र मोहन ने देश में पेयजल की घटती गुणवत्ता में गिरावट के लिए मानवीय हस्तक्षेप को मुख्य कारक बताया। उन्होंने जल की सुरक्षा एवं गुणवत्ता को बेहतर बनाये रखने के लिए आमजन की सहभागिता को जरूरी बताया।

यह भी पढ़ें 👉  केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने 13 निर्भया हॉस्टल के लिए 48 करोड़ की धनराशि स्वीकृत करने के लिए प्रधानमंत्री, महिला एवं बाल विकास मंत्री व सीएम धामी का जताया आभार।

 

आगे बताया कि शुद्ध जल स्वस्थ जीवन का आधार है और मानव में 86 प्रतिशत से अधिक बीमारियां दूषित जल के सेवन से होती हैं। इस अवसर पर कैम्प कमान्डेंट ग्रुप कैप्टेन विवेक रावत, ट्रेनिंग स्टाफ ,विभिन्न उपवाहिनियों के सहयोगी एनसीसी अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  चिल्ड्रंस एकेडमी में आयोजित दो दिवसीय कत्थक कार्यशाला मैं लंदन से आई प्रख्यात नृत्यांगना से नृत्य सीख कर गदगद हुई स्थानीय छात्राएं