उत्तराखण्डकुमाऊं,

बिंदुखत्ता वासियों के लिए अच्छी खबर, शासन ने इस योजना हेतु जारी किये 14 करोड़ से अधिक की धनराशि

  • हल्द्वानी : बिंदुखत्ता में विद्युतीकरण हेतु जारी हुई 14 करोड़ से अधिक की धनराशि

लालकुआं न्यूज– लालकुआं विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट के प्रयासों से बिंदुखत्ता वासियों के लिए खुशखबरी है कि शासन ने 14 करोड़ से अधिक की धनराशि बिंदुखत्ता में विद्युतीकरण के लिए जारी कर दी है। विधायक डॉक्टर मोहन सिंह बिष्ट ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से जानकारी दी है कि बिंदुखत्ता में कई वर्षों से विद्युतीकरण पर रोक लगी थी, नया कनेक्शन भी केवल व्यावसायिक व अस्थाई ही मिलता था जिसके लिए बिंदुखत्ता वासियों को 12 से 18 हजार रुपए का भुगतान करना होता था और जिसकी प्रति यूनिट दर भी घरेलू विद्युत संयोजन से अधिक होती थी।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- अब नहीं आएगी इलाज में दिक्कत, धामी सरकार ने बढ़ाई डॉक्टरों के रिटायरमेंट की उम्र

 

अपने सहयोगी श्री सुरेश पांडे और सामाजिक कार्यकर्ता श्री अर्जुन नाथ गोस्वामी जी के साथ मैने इस समस्या के समाधान हेतु प्रयास किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहां दरोगा को मकान का सौदा करना पड़ा भारी, दंपति ने लगाया चूना...

 

और अंततः बिंदुखत्ता में विद्युतीकरण पर लगी रोक हटाने में सफल हुए। विद्युत विभाग द्वारा बिंदुखत्ता में सर्वे कर लगभग 26 करोड़ की DPR बनाई गई जिससे नए पोल, लाईन और ट्रांसफार्मर लगाए जा सकें।
इसी दरम्यान वर्ष 2023 के प्रारंभ में STP प्लांट के लोकार्पण हेतु गौलापार आगमन पर मेरे अनुरोध पर माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा विद्युतीकरण की घोषणा की गई जिसकी संख्या 189 रही।

यह भी पढ़ें 👉  UPI Payment- तो क्या आपकी यूपीआई आईडी हो जायेगी बंद, सरकार ने 31 दिसंबर तक का दिया समय, जाने क्यों.?

 

 

श्रीलंका टापू में विद्युतीकरण पर अत्यधिक लागत के दृष्टिगत अभी 14.73 करोड़ की ही धनराशि स्वीकृत हुई है जिससे विद्युत कार्य कार्य कराया जाएगा।
सभी बिंदुखत्तावासियों को हार्दिक बधाई!