उत्तराखण्डकुमाऊं,

गोरापड़ाव गौला नदी गेट का शुभारंभ

लालकुआं न्यूज़- इलेक्ट्रॉनिक कांटा स्थापित होने के बाद गोरापड़ाव गौला नदी गेट का विधिवत रूप से विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने शुभारंभ किया, इस दौरान जिला प्रशासन वन विकास निगम और वन विभाग के अधिकारी एवं खनन व्यवसायी मौजूद थे।


जिला प्रशासन के सख्त रुख के बाद खनन विभाग एवं वन विभाग एवं वन विकास निगम द्वारा गोला नदी के सभी 11 गेटों तथा नंदौर में इलेक्ट्रॉनिक धर्म कांटे लगाने की करवाई इस समय अंतिम चरण में चल रही है गद्दी दिवस गोरा पड़ाव गेट में इलेक्ट्रॉनिक कांटा स्थापित हो जाने के बाद आज क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने तमाम अधिकारियों की मौजूदगी में विधिवत रूप से युक्त गेट का शुभारंभ किया गोला नदी के सबसे बड़े गेटों में शुमार गोरा पड़ाव गेट से खनन कार्य शुरू हो जाने के चलते खनन व्यवसाययों ने राहत की सांस ली है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट, पढ़े पूरी खबर...

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी हल्द्वानी परितोष वर्मा वन विकास निगम के प्रभागीय लोगों प्रबंधक लोगों प्रबंधक धीरेश बिष्ट, वन विभाग के एसडीओ गौला अनिल कुमार जोशी, वन क्षेत्राधिकारी चंदन सिंह अधिकारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक बहुगुणा, महामंत्री मनमोहन पुरोहित, राजू जोशी, पृथ्वी पाठक, शेखर जोशी, गणेश भट्ट सहित भारी संख्या में खनन व्यवसायी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ खेत मे काम कर रही महिलाओं पर झाड़ियों में छिपे गुलदार ने किया हमला, एक महिला गंभीर घायल, लोगों में दहशत।