CM CORNER, जॉब अलर्ट,Uncategorizedअंतरराष्ट्रीयउत्तराखण्डउधम सिंह नगरकुमाऊं,खेलगढ़वाल,जन-मुद्देजॉब अलर्ट,नैनीताल न्यूज़, nanital news,मनोरंजनराजनीतिराष्ट्रीयस्वास्थ्यहल्द्वानी

ग्राफ़िक एरा हिल यूनिवर्सिटी प्रीमियर लीग का आयोजन, रैंपेज ने जीता फाइनल

लालकुआं।

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, हल्द्वानी स्पोर्ट्स क्लब द्वारा 29 मार्च से ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया। पांच दिन खेली गई इस प्रतियोगिता को रैंपेज ने अपने नाम किया।


प्रतियोगिता 14 टीमों ने भाग लिया। जिसमें से सिग्मा स्काईवॉकर, बजरंग इलेवन, रैंपेज और बीबीए 11 ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। राउंड मैच और क्वार्टरफाइनल मैच 10-10 ओवर के खेले गए जबकि सेमीफाइनल मुकाबले 15 ओवर के हुए, 5 अप्रैल को खेले गए दो सेमीफाइनल मुकबलों में रैंपेज ने बीबीए 11 को 18 रन से हराया, वहीं बजरंग 11 ने सिग्मा स्काईवॉकर्स को 87 रन से मात दी।

यह भी पढ़ें 👉  मोटाहल्दू के समीप देहरादून एक्सप्रेस रेलगाड़ी से टकराया विशालकाय सांड, चालक की सूझबूझ से टली अनहोनी, 50 मीटर तक घिसटता रहा

आज 20 ओवर के खेले गए फाइनल मुकबले में रेंपेज की टीम बजरंग 11 को हरा कर प्रतियोगिता विजेता बनी। टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने आई रैंपेज की टीम ने बजरंग 11 को 9 विकेट में 89 रन पर रोक दिया। वहीं रैंपेज की टीम ने 5 विकेट शेष रहते ये लक्ष्य हासिल कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(बड़ी खबर) इस विभाग की परीक्षा को लेकर आई अपडेट

प्रोतियोगिता का संचालन शिक्षक विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स काउंसिल कॉर्डिनेटर डॉ पवनदीप सिंह और स्पोर्ट्स काउंसिल प्रेसिडेंट छात्र अनुराग पांडे द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के सफल समापन पर परिसर निदेशक डॉक्टर मनीष बिष्ट ने विजेता टीम को बधाई देते हुए, इस तरह की प्रतियोगिताओं के अधिक आयोजन पर जोर दिया।