उत्तराखण्डकुमाऊं,नैनीताल न्यूज़, nanital news,हल्द्वानी

ग्राफ़िक एरा हिल यूनिवर्सिटी प्रीमियर लीग का आयोजन, रैंपेज ने जीता फाइनल

लालकुआं।

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, हल्द्वानी स्पोर्ट्स क्लब द्वारा 29 मार्च से ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया। पांच दिन खेली गई इस प्रतियोगिता को रैंपेज ने अपने नाम किया।

प्रतियोगिता 14 टीमों ने भाग लिया। जिसमें से सिग्मा स्काईवॉकर, बजरंग इलेवन, रैंपेज और बीबीए 11 ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। राउंड मैच और क्वार्टरफाइनल मैच 10-10 ओवर के खेले गए जबकि सेमीफाइनल मुकाबले 15 ओवर के हुए, 5 अप्रैल को खेले गए दो सेमीफाइनल मुकबलों में रैंपेज ने बीबीए 11 को 18 रन से हराया, वहीं बजरंग 11 ने सिग्मा स्काईवॉकर्स को 87 रन से मात दी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- (दुःखद) यहाँ सड़क हादसे में पिता और पुत्री की दर्दनाक मौत, वही पत्नी गंभीर।

आज 20 ओवर के खेले गए फाइनल मुकबले में रेंपेज की टीम बजरंग 11 को हरा कर प्रतियोगिता विजेता बनी। टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने आई रैंपेज की टीम ने बजरंग 11 को 9 विकेट में 89 रन पर रोक दिया। वहीं रैंपेज की टीम ने 5 विकेट शेष रहते ये लक्ष्य हासिल कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ फर्जी आय प्रमाण पत्र से लिया नंदा गौरा योजना का लाभ, हुआ केस दर्ज, जाने कहा का है ये मामला।

प्रोतियोगिता का संचालन शिक्षक विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स काउंसिल कॉर्डिनेटर डॉ पवनदीप सिंह और स्पोर्ट्स काउंसिल प्रेसिडेंट छात्र अनुराग पांडे द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के सफल समापन पर परिसर निदेशक डॉक्टर मनीष बिष्ट ने विजेता टीम को बधाई देते हुए, इस तरह की प्रतियोगिताओं के अधिक आयोजन पर जोर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में बवाल, इंटरनेट ठप, हिंसा में छह की मौत और करीब 250 घायल, कर्फ्यू लागू