उत्तराखण्डकुमाऊं,

उत्तराखंड में एक लाख करोड़ निवेश की ग्राउंडिंग पूरी, रुद्रपुर में मनाया जाएगा ‘निवेश उत्सव’, अमित शाह रहेंगे मुख्य अतिथि

रुद्रपुर/देहरादून– उत्तराखंड में निवेशकों के साथ हुए एमओयू अब तेजी से धरातल पर उतरने लगे हैं। राज्य सरकार ने ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 के बाद अब तक एक लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश की ग्राउंडिंग सफलतापूर्वक पूरी कर ली है। इसी उपलब्धि के उत्सव के रूप में राज्य सरकार 20 जुलाई, शनिवार को ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में ‘निवेश उत्सव’ का आयोजन करने जा रही है। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि होंगे, जबकि इसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे।

 

 

निवेश उत्सव रुद्रपुर स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में दोपहर 12 बजे से आयोजित किया जाएगा। इसमें राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में नए स्थापित उद्योगों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। इस दौरान निवेशकों से फीडबैक लिया जाएगा और उन्हें सरकार की औद्योगिक प्रोत्साहन नीतियों की जानकारी भी दी जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्‍तराखंड सरकार के तीन साल, 2027 में हैट्रिक के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रही भाजपा, लेकिन सामने आई ये चुनौती

 

 

ऊर्जा क्षेत्र में सबसे अधिक निवेश

दिसंबर 2023 में आयोजित वैश्विक निवेशक सम्मेलन में कुल 1779 एमओयू किए गए थे, जिनकी प्रस्तावित पूंजी करीब 3.57 लाख करोड़ रुपये थी। अब तक जिन एमओयू को धरातल पर उतारा गया है, उनकी ग्राउंडिंग राशि 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो चुकी है। सबसे अधिक निवेश ऊर्जा क्षेत्र में हुआ है, जहां अब तक 40,341 करोड़ रुपये की ग्राउंडिंग हो चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- (दुःखद) यहाँ दीवाली मना कर लौट रहे यात्रियों का वाहन गहरी खाई में गिरा, एक की मौत, पांच घायल

 

 

विभागवार निवेश विवरण:

विभाग एमओयू (संख्या) प्रस्तावित निवेश ग्राउंडिंग निवेश

ऊर्जा 157 ₹1,03,459 करोड़ ₹40,341 करोड़
उद्योग 658 ₹78,448 करोड़ ₹34,086 करोड़
आवास 125 ₹41,947 करोड़ ₹10,055 करोड़
पर्यटन 437 ₹47,646 करोड़ ₹8,500 करोड़
उच्च शिक्षा 28 ₹6,675 करोड़ ₹5,116 करोड़
स्वास्थ्य 39 ₹25,785 करोड़ ₹2,500 करोड़
अन्य 374 ₹79,518 करोड़ ₹3,292 करोड़

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा,

> “निवेशक सम्मेलन के दौरान हुए एमओयू अब धरातल पर उतर रहे हैं। इससे उत्तराखंड में रोजगार के हजारों नए अवसर पैदा हो रहे हैं। उद्योगों को स्थापित करने के लिए राज्य सरकार हर संभव सहायता दे रही है। हमारी मजबूत आधारभूत संरचना, शांत वातावरण और उद्योग मित्र नीति ने उत्तराखंड को निवेशकों की पहली पसंद बना दिया है।”

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यूपी के 'नीले ड्रम' के बाद उत्‍तराखंड में 'आग' वाला कांड, पत्नी ने पेट्रोल छिड़क कर पति को जलाया, पत्नी फरार

 

 

गौरतलब है कि अब तक हुए निवेशों से राज्य में 81,327 से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होने की संभावना जताई गई है। निवेश उत्सव के माध्यम से राज्य सरकार पहली बार जनता के सामने यह स्पष्ट तस्वीर रखने जा रही है कि वास्तव में कितने निवेश धरातल पर उतर चुके हैं।