उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

उत्तराखंड में सड़क मरम्मत के लिए भी हाईस्कूल पास अनिवार्य

राज्य सरकार के रोजगार प्रयाग पोर्टल के जरिए निकाली गई है भर्ती गढ़वाल मंडल में लोक निर्माण विभाग को चाहिए अकुशल मजदूर

465511 पुरुष बेरोजगार हैं उत्तराखंड राज्य में

296746 महिलाएं भी बेरोजगारों की लाइन में

हल्द्वानी। उत्तराखंड में सड़क मरम्मत के लिए भी हाईस्कूल पास योग्यता अनिवार्य की गई है। सड़क मरम्मत का जो काम तक अशिक्षित लोगों को भी आसानी से मिल जाता था अब उसके लिए हाईस्कूल पास होना जरूरी हो गया है। हाईस्कूल पास आवेदक को अकुशल मजदूर के तौर पर रोजगार मिलेगा। सरकार के रोजगार प्रयाग पोर्टल में एक निजी कंपनी की ओर से निकली गई विज्ञप्ति में सड़क की मरम्मत के लिए अकुशल मजदूरों के पदों पर हाईस्कूल योग्यता निर्धारित की गई है। वहीं बेरोजगारी का आलम यह है कि इस योग्यता के तहत मजदूर के दो पदों के लिए 14 गुना से अधिक युवाओं ने आवेदन किया है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- राजधानी की सड़कों पर बाइक से निकली डीएम और कप्तान की जोड़ी, अपनी नजर से जाना क्या बदल रहा है शहर

2 पदों के लिए 29 ने किया आवेदन

चमोली, पौड़ी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग में सड़क निर्माण में मरम्मत कार्य के लिए अकुशल दो मजदूरों की तैनाती को बीते 4 मार्च को विज्ञप्ति रोजगार प्रयाग पोर्टल में अपलोड की गई। आवेदन के लिए अंतिम तिथि 12 मार्च रखी गई है। शनिवार शाम तक 29 बेरोजगार युवाओं ने इसमें नौकरी के लिए आवेदन किया है। अफसरों के मुताबिक इस काम के लिए 14,100 माह का वेतन दिया जाएगा। आवेदन करने वाले की उम्र 56 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ भारी बारिश के चलते इस जिले में कल 6 जुलाई को सभी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने के आदेश

363 को मिला अब तक रोजगार

राज्य सरकार ने 11 अगस्त 2024 को युवाओं को आउटसोर्स नौकरियां उपलब्ध कराने के लिए पोर्टल बनाया। इसमें बेरोजगार युवा अपनी योग्यता के आधार पर नौकरी की तलाश कर सकते हैं। अफसरों के मुताबिक अब तक 363 युवाओं को पोर्टल के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराया गया है।

ड्राइवर को 18 हजार रुपये मानेदय

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ अनियमितता पाये जाने पर 03 मेडिकल स्टोर पर पुलिस की कार्यवाही, मेडिकल स्टोर किये सीज

नैनीताल जिले में न्याय विभाग में 4 पदों पर ड्राइवरों की आवश्यकता है। इसके लिए एक आउटर्सोस कंपनी ने पोर्टल में विज्ञप्ति निकाली है। इसमें 18 हजार रुपये मासिक मानेदय तय किया गया है। इस नौकरी के लिए अब तक 11 युवाओं ने आवेदन किया है।

कोट

रोजगार प्रयाग पोर्टल में जो भी विज्ञप्ति अपलोड की जाती है, वह मांग के अनुसार की जाती है। हमारा काम बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराना है। सड़क मरम्मत के काम के लिए भी हाईस्कूल पास योग्यता रखी गई है।

संजय कुमार, निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन