उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- बनभूलपुरा पुलिस ने 02 वारंटियों को किया गिरफ्तार

बनभूलपुरा पुलिस ने 02 वारंटियों को किया गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद में वाछित वारण्टी अभियुक्तगणो की धडपकड हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।

थानाध्यक्ष श्री नीरज भाकुनी के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा 02 वारण्टियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  सेना भर्ती की तैयारी कर रहे हैं युवाओं के लिए अच्छी खबर, भारतीय सेना में इन पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

 

दिनांक 17.12.2024 को थाना बनभूलपुरा पुलिस टीम द्वारा क्रमशः-1-वारण्टी मौ0 फईम पुत्र स्व0 मौ0 इलियास निवासी पप्पू का बगीचा , टयूब बेल के पास थाना बनभूलपुरा नैनीताल उम्र – 38 वर्ष NBW /धारा 82 सीआरपीसी की उद्दघोषणा / धारा 83 का कुर्की वारण्ट फौ.वा.स. 492/2021 धारा- 31 घरेलु हिसा अपराध,

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस ने वीकेंड के दौरान हल्द्वानी शहर का जारी किया यातायात / डायवर्जन प्लान

2- वारण्टी नन्द सिंह खडायत पुत्र गोधन सिंह निवासी ओपन युनिवर्सिटी के पास नैनीताल उम्र- 25 वर्ष सम्बन्धित विशेष सत्र परीक्षण सं0-45/2022, FIR NO- 449/2021 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट को मुकदमा उपरोक्त से अवगत कराकर गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से पूर्व सैनिक की हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम।

 

पुलिस टीम-

1- उ0नि अनिल कुमार
2- अ0उ0नि0 हेमन्त कुमार
3- कानि सुनील कुमार
4- कानि विनोद नाथ
5- कानि0 पान सिंह