उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- बनभूलपुरा पुलिस ने शातिर मोबाइल चोर को किया गिरफ्तार चोरी किये 02 मोबाइल बरामद

बनभूलपुरा पुलिस ने शातिर मोबाइल चोर को किया गिरफ्तार चोरी किये 02 मोबाइल बरामद

 

दि0- 07/02/25 को वादी मो० अयाज़ पुत्र फसाहत हुसैन निवासी किदवई नगर निकट ख्वाजा मस्जिद थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल ने थाने में तहरीर दी कि *खुद के घर से पिता का मोबाईल फोन REALME 12PRO तथा खुद के भाई मो० अजमान का मोबाईल जो कि REDMI 12 का था अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है। जिस पर थाने में मु0 FIR NO-35/25 U/S 303(2) BNS पंजीकृत कराया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत एक ही जिले में तीन वर्ष से अधिक समय से तैनात कार्मिकों का होगा स्थानांतरण, शासन ने विभागों को दिए निर्देश

 

उक्त मामले में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा श्री नीरज भाकुनी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए दिनांक 08/02/25 को माल मुल्जिममान की तलाश करते हुए एक अभि0 दिवाकर पुत्र धर्मवीर निवासी जवाहर नगर गोला किनारे, बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र -18 वर्ष को रेलवे स्टेशन की पार्किग बनभुलपुरा से चोरी के 02 अदद मोबाइल फोन 1- Readmi 12 व 2- मोबाइल Realme के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसे मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- राज्य में अब नगर निगम, पालिका और नगर पंचायत मनमर्जी से खर्च नहीं कर पाएंगे बजट, बन रही है नीति

 

अभियुक्त का अपराधिक इतिहास ज्ञात किया जा रहा है ।

 

पुलिस टीम-
1- उ0 नि0 मोनी टम्टा
2- कानि0 भूपेन्द्र जेष्ठा
3- कानि0 विनोद नाथ

यह भी पढ़ें 👉  उधमसिंह नगर पुलिस का यूपी में छापा, 300 पुलिसकर्मियों ने दी दबिश, 25 लोगों को लिया हिरासत में