उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी बनभूलपुरा रेलवे भूमि केस: सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई फिर टली, अब इस दिन को होगी सुनवाई

हल्द्वानी न्यूज़- बनभूलपुरा रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले में आज होने वाली सुनवाई सुप्रीम कोर्ट ने स्थगित कर दी है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 16 दिसंबर को होगी। इससे पहले 2 दिसंबर को भी सुनवाई लंबित मामलों के कारण टल गई थी।

 

 

सुनवाई टलने के साथ ही हल्द्वानी में सुबह से हाई अलर्ट की स्थिति बनी हुई है। बनभूलपुरा क्षेत्र में सभी स्कूल और कई दुकानों को एहतियातन बंद कराया गया है। इलाके में आने-जाने वालों की पहचान आधार कार्ड के माध्यम से की जा रही है। पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के तहत 15 लोगों को हिरासत में लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-(बड़ी खबर) MBPG कॉलेज की छात्रसंघ अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया चढ़ी छत पर

 

 

इमाम आसिम कासमी को दिया गया नोटिस
दिल्ली ब्लास्ट मामले में पहले हिरासत में लिए गए बिलाल मस्जिद के इमाम आसिम कासमी को पुलिस ने 50 हजार रुपये के निजी मुचलके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने का नोटिस जारी किया है।

 

500 से ज्यादा जवान तैनात, ITBP–CRPF रिज़र्व में

रेलवे की 29 एकड़ जमीन पर कब्जे से जुड़े इस मामले में लगभग 5 हजार परिवारों और 50 हजार लोगों का भविष्य प्रभावित होता है। संभावित तनाव को देखते हुए प्रशासन ने भारी सुरक्षा बंदोबस्त किए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- खानपुर विधायक उमेश कुमार पुलिस हिरासत में, महापंचायत में शामिल होने जा रहे थे हरिद्वार

 

जिनमें शामिल हैं—

3 एएसपी

4 सीओ

12 थाना अध्यक्ष

45 उप-निरीक्षक

400 से अधिक हेड कॉन्स्टेबल
कुल मिलाकर 500 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
साथ ही ITBP और CRPF की टुकड़ियों को रिज़र्व में रखा गया है।

 

 

ड्रोन निगरानी और फ्लैग मार्च जारी

SSP मंजूनाथ टीसी ने बताया कि पूरे क्षेत्र में लगातार चेकिंग की जा रही है। पुलिस टीम फ्लैग मार्च निकाल रही है और ड्रोन से हर संवेदनशील इलाके की निगरानी की जा रही है। बाहरी लोगों और गाड़ियों की कड़ी जांच की जा रही है। जिला प्रशासन ने भी पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- भारतीय चिकित्सा परिषद द्वारा पहली बार 12 सितंबर को लगाएगा आयुष रोजगार मेला, प्रशिक्षित युवाओं को मिलेगा नौकरी का अवसर

 

 

2 दिसंबर को लंबित मामलों की अधिकता के कारण सुनवाई नहीं हो सकी थी, जिसके बाद कोर्ट ने 16 दिसंबर की नई तारीख तय की थी। आज की सुनवाई भी स्थगित होने से अब सभी की नजरें 16 दिसंबर पर टिकी हैं।