उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- खानपुर विधायक उमेश कुमार पुलिस हिरासत में, महापंचायत में शामिल होने जा रहे थे हरिद्वार

डोईवाला न्यूज़- खानपुर वियायक उमेश कुमार को डोईवाला पुलिस ने हिरासत में लिया। शुक्रवार को खानपुर विधायक उमेश कुमार के आह्वाहन पर लक्‍सर में महापंचायत होनी थी। जिसके लिए वह रवाना हुए थे। तभी पुलिस ने उन्‍हें डोईवाला में हिरासत में ले लिया।

 

वहीं पंचायत को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है। मौके पर पीएसी तैनात की गई है। जानकारी के मुता‍बिक देहरादून से खानपुर जा थे। विधायक उमेश कुमार को लच्छीवाला टोल प्लाजा से हिरासत में  लिया।

 

 

रुड़की: खानपुर विधायक और पूर्व विधायक के बीच हुए विवाद के बाद अब पुलिस भी हरकत में आई है। रुड़की कोतवाली पुलिस ने अब रुड़की क्षेत्र में रहने वाले विधायक और पूर्व विधायक के समर्थकों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जिससे की विवाद पर अंकुश लगाया जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- ऑनलाइन गेम खेलने की लत ने 12वीं के छात्र को बनाया कर्जदार, उठाया खौफनाक कदम

 

 

कोतवाली पुलिस विधायक और पूर्व विधायक के 57 समर्थकों पर मुचलका पाबंद कार्रवाई की है। वहीं गंगनहर कोतवाली समेत जिले की अन्य थाना पुलिस भी अपने क्षेत्र में रहने वाले इनके समर्थकों पर शिकंजा कसने की तैयारी में है।

 

खानपुर विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक चैंपियन के बीच 25 जनवरी को एक इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद खानपुर विधायक पर पूर्व विधायक चैंपियन के घर पिस्टल लेकर घुसने का आरोप लगा था।

 

 

उन पर कर्मचारियों को आतंकित करने का आरोप भी था। इसके अगले दिन चैंपियन ने समर्थकों के साथ विधायक के आवासीय कार्यालय में घुसकर कर्मचारियों ने पर जानलेवा हमला करते हुए समर्थको के साथ कई राउंड फायरिंग की थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- 13 आईटीआई के छात्रों को टाटा का साथ, 300 करोड़ रुपये सेवा कंपनी करेगी खर्च, इनका हुआ चयन

 

 

पुलिस ने इस मामले में चैंपियन को जेल भेजा था जबकि विधायक उमेश कुमार को जमानत मिली थी। इसके बाद से इंटरनेट मीडिया पर तमाम तरह की बाते चल रही है। वहीं इस पूरे मामले में हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया था। जिसके बाद पुलिस के हाथ पांव फूले है। इस मामले में अब पुलिस इनके समर्थकों पर शिकंजा कस र ही है। जिससे की विवाद आगे न बढ़े और इस पर यहीं विराम लगाई जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  वन विभाग और पुलिस ने ट्रक से 152 टिन अवैध लीसा पकड़ा

 

 

इसके चलते ही रुड़की सिविललाइंस कोतवाली पुलिस ने विधायक उमेश कुमार के 31 समर्थकों पर मुचलका पाबंद कार्रवाई की है। वहीं पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन के 26 समर्थकों को चिन्हित कर इन्हें मुचलका पाबंद किया गया है।

 

 

इसके अलावा गंगनहर कोतवाली पुलिस भी अपने क्षेत्र में रहने वाले दोनों के समर्थकों को चिन्हित कर इन पर मुचलका पाबंद कार्रवाई की तैयारी कर रही है। वहीं जिले के सभी थाने अपने अपने क्षेत्रों में रहने वाले इनके समर्थकों को चिन्हित करने में लगी है। प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि पुलिस ने दोनों पक्षों के 57 लोगों पर मुचलका पाबंद कार्रवाई की है।