उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

हल्द्वानी-(बड़ी खबर) प्रदेश भर में दीपावली पर्व के मौके से पहले आंचल ब्रांड की 6 मिठाइयां यूसीडीएफ ने की लॉन्च, लीजिए बाल मिठाई का स्वाद

  • प्रदेश भर में दीपावली पर्व के मौके से पहले आंचल ब्रांड की 6 मिठाइयां यूसीडीएफ ने की लॉन्च।
  • बाल मिठाई का भी लीजिए स्वाद।

हल्द्वानी न्यूज़– उत्तराखंड डेयरी फेडरेशन द्वारा प्रदेश भर में दीपावली त्यौहार के मौके से पहले आंचल ब्रांड के 6 अलग-अलग फ्लेवर की मिठाइयों को लांच किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ हाईवे पर लगे साइन बोर्ड के पोल से टकराई कार, एक की मौत, तीन गंभीर घायल

हल्द्वानी में आयोजित कार्यक्रम में GM यूसीडीएफ सहित अन्य अधिकारियों ने इन मिठाइयों के फ्लेवर को लांच किया। इस दौरान यूसीडीएफ के GM डॉ मोहन चंद्र ने बताया कि आंचल उत्पाद से बनी बाल मिठाई, चॉकलेट, सदा लड्डू, ड्राई फूड लड्डू, पेड़ा और नानखटाई फ्लेवर में मिठाई लॉन्च की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- यहां नैनीताल पुलिस की अब तक कि सबसे बड़ी कार्यवाही, देर रात एक साथ 45 लोग को किया गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि यह सभी प्रकार की मिठाइयां आंचल के सभी मिल्क बूथ, आउटलेट, और एजेंटों के वहां भी उपलब्ध रहेंगे। जो की शुद्ध गुणवत्ता युक्त एवं बेहद स्वादिष्ट मिठाइयां हैं।

यह भी पढ़ें 👉  पंतनगर- ANTF को मिली बड़ी कामयाबी, 37 किग्रा गांजा के साथ अंतरराज्यीय तस्कर को दबोचा, छत्तीसगढ़ से लाया था गांजा