उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

हल्द्वानी-(बड़ी खबर) प्रदेश भर में दीपावली पर्व के मौके से पहले आंचल ब्रांड की 6 मिठाइयां यूसीडीएफ ने की लॉन्च, लीजिए बाल मिठाई का स्वाद

  • प्रदेश भर में दीपावली पर्व के मौके से पहले आंचल ब्रांड की 6 मिठाइयां यूसीडीएफ ने की लॉन्च।
  • बाल मिठाई का भी लीजिए स्वाद।

हल्द्वानी न्यूज़– उत्तराखंड डेयरी फेडरेशन द्वारा प्रदेश भर में दीपावली त्यौहार के मौके से पहले आंचल ब्रांड के 6 अलग-अलग फ्लेवर की मिठाइयों को लांच किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- सीएम धामी ने मंगलवार को बहुप्रतीक्षित जमरानी बांध परियोजना का लोकार्पण करने के साथ 18 योजनाओं का किया शिलान्यास

हल्द्वानी में आयोजित कार्यक्रम में GM यूसीडीएफ सहित अन्य अधिकारियों ने इन मिठाइयों के फ्लेवर को लांच किया। इस दौरान यूसीडीएफ के GM डॉ मोहन चंद्र ने बताया कि आंचल उत्पाद से बनी बाल मिठाई, चॉकलेट, सदा लड्डू, ड्राई फूड लड्डू, पेड़ा और नानखटाई फ्लेवर में मिठाई लॉन्च की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(अच्छी खबर) कॉलेजो में प्रवेश से वंचित छात्र-छात्राओं को मिला ऑफलाइन आवेदन का मौका, पढ़े पूरी खबर।

उन्होंने बताया कि यह सभी प्रकार की मिठाइयां आंचल के सभी मिल्क बूथ, आउटलेट, और एजेंटों के वहां भी उपलब्ध रहेंगे। जो की शुद्ध गुणवत्ता युक्त एवं बेहद स्वादिष्ट मिठाइयां हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः (बड़ी खबर)- नैनीताल हाईकोर्ट में बिना मास्क आये तो नही मिलेगा प्रवेश, हाईकोर्ट ने जारी की अधिसूचना