उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- ( बड़ी खबर) बनभूलपुरा बवाल के बाद कुमाऊं विवि की परीक्षाएं अगले आदेश तक स्थगित, जानिए कब होंगे एग्जाम

हल्द्वानी न्यूज़- बनभूलपुरा बवाल के बाद जिलाधिकारी ने हल्द्वानी क्षेत्र में कर्फ्यू घोषित कर दिया है। इसे देख कुमाऊं विश्वविद्यालय ने अगले आदेशों सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। देर रात विवि प्रशासन ने कालेजों को इसी सूचना जारी कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ जंगल में लटका मिला बुजुर्ग का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी।

वहीं, उत्तराखंड मुक्त विवि ने सिर्फ हल्द्वानी के एमबीपीजी कालेज और एलबीएस हल्दूचौड़ केंद्र में शुक्रवार को होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बिन्दुखत्ता- राजस्व गांव के मुद्दे पर फिर आक्रोशित हुए बिन्दुखत्ता के ग्रामीण, इस दिन तय किया जाएगा आर-पार की लड़ाई का ऐलान

वही कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी ने बताया कि दोनों केंद्रों में तीनों पालियों की परीक्षा स्थगित की हैं। जबकि प्रदेश के अन्य केंद्रों में परीक्षा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेंगी। स्थगित की गई परीक्षाओं के लिए अलग से तिथि घोषित की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- आज हल्द्वानी जाने वाले पढ़ ले ये खबर, कही हो न जाए आपकी फजीहत