उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी -(बड़ी खबर) यहाँ एक बार फिर चला प्रशासन का पीला पंजा, 2 एकड़ में किये अतिक्रमण पर गरजी जेसीबी

हल्द्वानी न्यूज़– हल्द्वानी में नजूल की जमीनों पर अतिक्रमण मुक्त करने का नगर निगम का अभियान जारी है। आज नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय और सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने जवाहर नगर क्षेत्र में टीम के साथ पहुंच कर जैम फैक्ट्री की दो एकड़ से अधिक जमीन को अतिक्रमण से कब्जा मुक्त कराया है । नगर निगम की टीम ने भारी फोर्स के साथ मौके पर कब्जा लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- त्योहारी सीजन में नैनीताल पुलिस अलर्ट मोड पर — बाजारों में डॉग स्क्वायड और बम डिस्पोजल टीमों की कड़ी निगरानी

नगर निगम की जेसीबी ने निर्माण कार्य तोड़ते हुए नजूल भूमि को कब्जे में लेने का काम किया है। अब तक शहर में 6 एकड़ से अधिक अतिक्रमित जमीन में अतिक्रमण मुक्त करते हुए कब्जा लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- कांग्रेस पार्टी ने नगर निकाय चुनाव के लिए की पहली सूची की जारी

वही नगर निगम के आयुक्त पंकज उपाध्याय का कहना है कि सरकारी भूमि पर जहां भी अतिक्रमण होगा उसे बक्सा नहीं जाएगा। आगे भी अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के इन जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, 27 अगस्त तक रह सकती है बरसात की मार