उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी-(बड़ी खबर) कुमाऊं आयुक्त ने परेशान महिला को दिलाया न्याय, प्रॉपर्टी डीलर द्वारा भूमि की डकारी गई पूरी रकम लौटाई

  • कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने 2013 से परेशान परिवार को दिलाया न्याय
  • भूमि के पैसे डकार चुके प्रॉपर्टी डीलर से पूरी रकम वापस लौटाई
  • सालों से चक्कर काट रहे परिवार ने न्याय मिलने पर आयुक्त का जताया कोटि-कोटि आभार।

हल्द्वानी न्यूज़– विगत जनता दरबार की जनसुनवाई में आयुक्त ने फरियादी देवकी अधिकारी निवासी द्वाराहाट अल्मोडा व भूमि विक्रेता सतविंदर की समस्या के समाधान हेतु आज जनसुनवाई में बुलाया था। दोनों पक्षो को सुनने के पश्चात आयुक्त ने भूमि विक्रेता सतविंदर को एक सप्ताह के भीतर फरियादी को धनराशि का इंतजाम कर खाते में अंतरित करने को कहा था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ सड़क पर टहल रही महिलाओं को बाइक सवार ने मारी टक्कर, एक महिला की मौके पर मौत, 2 लोग घायल, पढ़े पूरी खबर..

आयुक्त कार्यालय में आये भूमि विक्रेता द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा देवकी अधिकारी के खाते में 12 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए गए है। जिस पर 2013 से परेशान फरियादी देवकी अधिकारी ने आयुक्त का धन्यवाद दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ कीड़ाजड़ी निकालने गए दो युवकों की आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौत

गौरतलब है कि देवकी अधिकारी निवासी द्वारहाट ने वर्ष 2013 में सतविन्दर सिंह से ग्राम जयनगर तहसील रूद्रपुर में 1800 वर्ग फीट भूमि 12 लाख रूपये में क्रय की थी तथा धनराशि खाते में जमा की गई थी। पिछले 10 वर्षों से विक्रेता न तो 12 लाख रूपये वापस कर रहा था और ना ही भूमि पर कब्जा दे रहा था। उन्होंने आयुक्त से 12 लाख की धनराशि वापस दिलाने की मांग की थी।

यह भी पढ़ें 👉  नए संसद भवन में कार्यवाही शुरू होने के बाद पुराने का क्या होगा? जानें नए संसद में क्या-क्या है खास