उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- 10 मार्च के प्रदर्शन को सफल बनाने का आह्वान

हल्द्वानी न्यूज– ऑनलाइन रजिस्ट्री के विरोध में चल रहे आंदोलनकारियों की मांगों को लेकर शनिवार को भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, जिलापंचायत प्रशासक बेला तोलिया व पूर्व पार्षद प्रमोद तोलिया ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की।

उन्होंने नैनीताल जिले में वर्चुअल व पेपर लेस रजिस्ट्री लागू करने के विरोध में चल रहे आंदोलन में शामिल अधिवक्ताओं, दस्तावेज लेखक, स्टांप वेंडर्स व अरायज नवीस के आंदोलन का समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनकी समस्याओं का समाधान करने की वकालत की। मुख्यमंत्री धामी को भाजपा नेताओं ने बताया कि सरकार के वर्चुअल व पेपर लेस रजिस्ट्री के प्रस्तावित निर्णय से प्रदेश के हजारों अधिवक्ताओं, अरायज नवीसों, दस्तावेज लेखकों व स्टांप विक्रेताओं के सामने आजीविका का संकट खड़ा हो जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- इस जिले में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 3.0 रही तीव्रता

जिला पंचायत की प्रशासक बेला तोलिया ने कहा कि जमीनों की रजिस्ट्री का काम एक विधिक दस्तावेज है। विधिक दस्तावेजों का पंजीकरण विधि का ज्ञान रखने वाले व्यक्ति से ही सत्यापित होना आवश्यक है। इसलिए रजिस्ट्री के कार्य को पहले की तरह ही जारी रखा जाए। फिर भी सरकार को तकनीकी दृष्टि से लगता है कि यह अति आवश्यक है तो वर्चुअल व पेपर लेस रजिस्ट्री के साथ-साथ अधिवक्तागण, दस्तावेज लेखक, स्टाम्प वेंडर्स के माध्यम से भी रजिस्ट्री के कार्य को संपन्न कराया जाए। ताकि इनके सामने रोजगार का संकट ना पैदा हो सके।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- मुख्य सचिव ने बुलाई बैठक, 175 बस खरीद पर की तत्काल वार्ता, दिल्ली का शॉर्ट टर्म प्लान लागू करें

हल्द्वानी– ऑनलाइन रजिस्ट्री के विरोध में 10 मार्च को कुमाऊं कमिश्नर कैंप कार्यालय में होने वाले प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए शनिवार को आंदोलनकारियों ने बैठक की। वक्ताओं ने कहा कि प्रदर्शन कार्यक्रम में कुमाऊं की सभी बार के सदस्य, तहसील में कार्य करने वाले दस्तावेज लेखक, स्टाम्प विक्रेता, अरायज नवीसों को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने लोगों से 10 मार्च के कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में चिलचिलाती गर्मी ने किया लोगों का हाल बेहाल, आज तेज हवाएं चलने का येलो अलर्ट

बैठक में दिनेश बेलवाल, संदीप बिष्ट, दीपक सती, गणेश नैनवाल, गोविन्द कैड़ा, गोकुल डूंगराकोटी, प्रदीप जोशी, विनोद नेगी, पवन मेहता, प्रवेश बडौला, राजेन्द्र बुधानी, किरन पन्त, गौरव तिवारी, अर्जुन रावत, जगदीश चन्द्र मौजूद रहे।

भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, जिला पंचायत प्रशासक बेला तोलिया व पूर्व पार्षद प्रमोद तोलिया ने अरायज नवीसों की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की।